Two Costliest Player Won The Match In PKL : प्रो कबड्डी लीग 2024 (Pro Kabaddi League) में हर रोज कई धमाकेदार मुकाबले हो रहे हैं। अभी तक कुल मिलाकर 6 मैच हो चुके हैं। इनमें से कुछ टीमों को शानदार जीत मिली है, तो कुछ टीमों को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। टीमों के साथ-साथ कुछ खिलाड़ियों की साख भी दांव पर लगी होती है। जो बड़े नाम वाले खिलाड़ी या महंगे खिलाड़ी होते हैं, उनके ऊपर हर किसी की निगाह रहती है कि उनकी टीम किस तरह का खेल दिखाती है।
अभी तक कई सारे दिग्गज खिलाड़ियों की टीमों ने इस सीजन जीत हासिल की है। हालांकि इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि वो 2 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन-कौन हैं जिनकी टीमों ने जीत हासिल की, जबकि एक महंगे खिलाड़ी की टीम को हार का सामना करना पड़ा।
3. गुमान सिंह की गुजरात जायंट्स ने जीता पहला मुकाबला
Pro Kabaddi League के ऑक्शन के दौरान गुमान सिंह को खरीदने के लिए कई सारी टीमों के बीच होड़ देखने को मिली थी लेकिन आखिर में गुजरात जायंट्स ने 1 करोड़ 97 लाख की महंगी बोली लगाकर उन्हें खरीद लिया था। अब उनकी टीम ने अपने पहले मैच में बेंगलुरू बुल्स को मात दी है। गुमान सिंह का प्रदर्शन हालांकि इस मुकाबले में उतना अच्छा नहीं रहा। वो केवल 6 प्वॉइंट ही हासिल कर सके।
2.मोहम्मदरेजा शादलू की हरियाणा स्टीलर्स को मिली हार
ईरान के ऑलराउंडर मोहम्मदरेजा शादलू पीकेएल ऑक्शन के दौरान दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे थे। उन्हें हरियाणा स्टीलर्स ने 2.07 करोड़ रुपये में खरीदा था। मोहम्मदरेजा शादलू पिछले दो सीजन से काफी धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे थे और इसी वजह से हरियाणा ने उनके लिए इतनी महंगी बोली लगाई थी। हालांकि पीकेएल-11 के पहले मैच में उनकी टीम को हरा का सामना करना पड़ा। हरियाणा स्टीलर्स उसी पुनेरी पलटन के खिलाफ मैच हार गई, जिस टीम से शादलू आए थे।
1.Pro Kabaddi League 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी सचिन तंवर की टीम ने दर्ज की धमाकेदार जीत
Pro Kabaddi League 2024 के ऑक्शन के दौरान सचिन तंवर के लिए काफी जबरदस्त बोली लगी थी। उन्हें तमिल थलाइवाज ने 2 करोड़ 15 लाख की रकम में खरीदा था और वो इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। अब उनकी टीम ने सीजन का पहला मैच भी जीत लिया है। सचिन तंवर की तमिल थलाइवाज ने पवन सेहरावत की तेलुगु टाइटंस को हराया। इस मैच में सचिन ने सुपर-10 लगाया।