PKL 11 Auction Maninder Singh : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के दौरान मनिंदर सिंह एक बार फिर से बंगाल वारियर्स की तरफ से ही खेलते हुए नजर आएंगे। बंगाल वारियर्स ने एफबीएम कार्ड का प्रयोग करके उन्हें दोबारा अपनी टीम में शामिल कर लिया है। उनके लिए 1 करोड़ 15 लाख की बोली ऑक्शन में लगी और बुल्स ने उन्हें खरीद लिया था लेकिन बंगाल वारियर्स ने उन्हें झटका देते हुए एफबीएम कार्ड का प्रयोग कर लिया।
मनिंदर सिंह ने लगातार पीकेएल में जबरदस्त खेल दिखाया है। इसी वजह से वो ओवरऑल पीकेएल इतिहास में वो दूसरे सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट हासिल करने वाले रेडर हैं। उन्होंने अभी तक 1428 प्वॉइंट्स लिए हैं और केवल परदीप नरवाल से ही पीछे हैं। मनिंदर सिंह पीकेएल इतिहास के चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं और 10वें सीजन के दौरान भी उनके लिए जमकर बोली लगी।
फजल अत्रचाली के साथ खेलेंगे मनिंदर सिंह
सबसे खास बात यह है कि मनिंदर सिंह अब अगले सीजन फजल अत्राचली के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। बंगाल वारियर्स ने 50 लाख में फजल को खरीदा है और अब मनिंदर सिंह को भी वापस हासिल कर लिया है। ऐसे में मनिंदर और फजल एक साथ खेलते हुए दिखाई देंगे। यह काफी जबरदस्त चीज बंगाल के लिए है।
बंगाल वारियर्स ने 10वें सीजन में किया था निराश
बंगाल वारियर्स की अगर बात करें तो 10वें सीजन के दौरान उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। कई सारे बेहतरीन खिलाड़ियों के होने के बावजूद बंगाल की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। टीम प्वॉइंट्स टीम में सातवें पायदान पर रही थी। बंगाल ने मनिंदर सिंह की कप्तानी में ही सातवें सीजन के दौरान पीकेएल का टाइटल जीता था। हालांकि उसके बाद से टीम का प्रदर्शन काफी मिला-जुला रहा है। मनिंदर सिंह ने खुद तो बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन टीम के बाकी प्लेयर्स उस तरह का खेल नहीं दिखा पाए हैं और इसी वजह से टीम टाइटल नहीं जीत पाई है।
आपको बता दें कि पीकेएल के 11वें सीजन के ऑक्शन के दौरान सचिन तंवर और गुमान सिंह जैसे खिलाड़ियों के लिए काफी महंगी बोली लगी। सचिन तंवर के लिए 2 करोड़ से ज्यादा की बिडिंग हुई। वहीं गुमान सिंह 1 करोड़ 97 लाख में बिके।