PKL 11 Auction : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन की नीलामी के दौरान ईरानियन डिफेंडर सुल्तान फजल अत्राचली के लिए जबरदस्त बोली लगी है। फजल अत्राचली इससे पहले गुजरात जायंट्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया था। अब उन्हें पीकेएल 11 के ऑक्शन में बंगाल वारियर्स ने 50 लाख में खरीदा है।
फजल अत्राचली को खरीदने के लिए दबंग दिल्ली समेत कई सारी टीमों ने बिडिंग की। बंगाल वारियर्स ने भी उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। दिल्ली और बंगाल के बीच काफी देर तक बिडिंग वार देखने को मिला। हालांकि ज्यादा बोली किसी भी टीम ने नहीं लगाई और इसी वजह से आखिर में बंगाल वारियर्स ने उन्हें 50 लाख की रकम में खरीद लिया। अब सुल्तान फजल अत्राचली एक नई टीम बंगाल वारियर्स की जर्सी में खेलते हुए दिखेंगे।
फजल अत्राचली पीकेएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं
फजल अत्राचली की अगर बात करें तो वह पीकेएल इतिहास के सबसे सफल डिफेंडर हैं। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 169 मैचों में 494 प्वॉइंट्स हासिल किए हैं। इससे पता चलता है कि फजल ने हर एक सीजन कितना कमाल का खेल दिखाया है। इस सीजन भी उनसे इसी तरह के जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
फजल अत्राचली और मनिंदर सिंह दिखेंगे एकसाथ
फजल के पास पीकेएल का बहुत ज्यादा अनुभव है। वो अभी तक कई सारी टीमों के लिए खेल चुके हैं और उनके लिए कप्तानी भी कर चुके हैं। सबसे शानदार चीज यह है कि फजल अत्राचली इस बार बंगाल वारियर्स में मनिंदर सिंह के साथ खेलते नजर आएंगे। बंगाल ने मनिंदर के लिए एक बार फिर एफबीएम कार्ड का प्रयोग किया है और ऐसे में मनिंदर और फजल एक साथ खेलते हुए दिखाई देंगे। यह काफी जबरदस्त चीज बंगाल के लिए है।
बंगाल वारियर्स की अगर बात करें तो 10वें सीजन के दौरान उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। कई सारे बेहतरीन खिलाड़ियों के होने के बावजूद बंगाल की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। टीम प्वॉइंट्स टीम में सातवें पायदान पर रही थी। हालांकि टीम को इस बार फजल के आने से काफी मजबूती मिलेगी। फजल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो पूरी टीम को साथ लेकर चलते हैं।