PKL 11 Auction Guman Singh : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के ऑक्शन के दौरान युवा रेडर गुमान सिंह गुजरात जायंट्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। गुमान सिंह को खरीदने के लिए कई सारी टीमों के बीच होड़ देखने को मिली लेकिन आखिर में गुजरात जायंट्स ने 1 करोड़ 97 लाख की महंगी बोली लगाकर उन्हें खरीद लिया। अब गुमान सिंह कोच राम मेहर सिंह की कोचिंग में खेलते हुए नजर आएंगे। गुमान सिंह पिछले सीजन यू-मुम्बा की टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें रिलीज कर दिया गया था। हालांकि अब उनके लिए ऑक्शन में 2 करोड़ के करीब बोली लगी है और इससे वह काफी ज्यादा खुश होंगे।
गुमान सिंह ने जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए किया था अपना डेब्यू
गुमान सिंह की अगर बात करें तो उन्होंने अपना डेब्यू सातवें सीजन के दौरान जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए किया था और उसके बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा। सीजन दर सीजन वो लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ते चले गए और आज उनके लिए करीब दो करोड़ की बोली ऑक्शन में लगी है। गुमान सिंह अब गुजरात जायंट्स की जर्सी में खेलते हुए दिखेंगे। उनके पास पिछले सीजन कुछ युवा रेडर थे लेकिन इस बार उन्होंने गुमान सिंह पर भरोसा जताया है।
गुजरात जायंट्स की टीम पिछले कुछ सीजन से उतना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। टीम ने राम मेहर सिंह को कोच बनाया था लेकिन पिछले सीजन वो टाइटल जीतने में नाकाम रहे थे। अब देखने वाली बात होगी कि गुमान सिंह के आने के बाद टीम की किस्मत कितनी बदलती है।
अन्य खिलाड़ियों की अगर बात करें तो सचिन तंवर के लिए इस बार काफी महंगी बोली लगी है। सचिन तंवर को इस बार पीकेएल ऑक्शन में 2 करोड़ 15 लाख की रकम में तमिल थलाइवाज ने खरीदा है। पवन सेहरावत के लिए इससे कम बिडिंग हुई थी और इस बार सचिन तंवर ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। सचिन तंवर की अगर बात करें तो वह पीकेएल में काफी बेहतरीन रेडर्स में से एक माने जाते हैं। वो अपने रनिंग हैंड टच के लिए मशहूर हैं और इसी वजह से इस बार उनके लिए इतनी महंगी बोली लगी।