PKL 11 Auction Pawan Sehrawat : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन की नीलामी में 'हाई फ्लायर' पवन सेहरावत के लिए जमकर बोली लगी है। उन्हें खरीदने के लिए यू-मुम्बा और बेंगलुरू बुल्स के बीच जमकर बिडिंग वार देखने को मिला। सबसे पहले यू-मुम्बा ने ही उनके लिए बोली लगाई और इसके बाद बेंगलुरू बुल्स ने भी उन्हें खरीदने की कोशिश की। आखिर में यू-मुम्बा ने उन्हें 1 करोड़ 72 लाख 50 हजार की रकम में खरीद लिया था लेकिन तेलुगु टाइटंस ने एफबीएम कार्ड का प्रयोग कर लिया। अब एक बार फिर पवन सेहरावत तेलुगु टाइटंस की तरफ से ही खेलते हुए दिखेंगे।
पवन सेहरावत के लिए कई टीमों के बीच हुई बिडिंग वार
यू-मुम्बा और बेंगलुरू बुल्स के बीच काफी देर तक ऑक्शन में बिडिंग वार देखने को मिला। बुल्स की टीम चाहती थी कि पवन सेहरावत एक बार फिर उनकी टीम का हिस्सा बनें, क्योंकि उनके जाने के बाद से ही टीम का प्रदर्शन उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। वहीं दूसरी तरफ यू-मुम्बा भी एक दिग्गज रेडर को अपनी टीम में चाहती थी और इसी वजह से पवन सेहरावत के बिडिंग का आंकड़ा बढ़ता ही चला गया। दोनों ही फ्रेंचाइजी पीछे हटने के लिए तैयार नहीं थीं। इन दोनों फ्रेंचाइजी के बीच कोई और टीम नहीं पड़ी। केवल यू-मुम्बा और बेंगलुरू बुल्स ही बिडिंग करते रहे। यू-मुम्बा ने उन्हें आखिर में खरीदा लेकिन टाइटंस ने एफबीएम कार्ड का प्रयोग करके उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
पवन सेहरावत पिछले सीजन सबसे महंगे बिके थे
पवन सेहरावत पिछले सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी थे। उन्हें तेलुगु टाइटंस ने ढाई करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा था लेकिन टीम इसके बावजूद आखिरी पायदान पर रही थी। इसी वजह से पवन सेहरावत को रिलीज कर दिया गया था और वो एक बार फिर ऑक्शन का हिस्सा बने। पवन सेहरावत ने बेंगलुरू बुल्स को पीकेएल का टाइटल जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि बेंगलुरू से बाहर जाने के बाद से उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था।
पवन सेहरावत 9वें सीजन के दौरान इंजरी का शिकार हो गए थे। पहले ही मैच में चोटिल होकर वो पूरे सीजन से बाहर हो गए थे लेकिन इसके बावजूद टाइटंस ने उन्हें दोबारा खरीदा था और इस बार भी खरीदा है।