Bengaluru Bulls vs Dabang Delhi Head To Head : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में मंगलवार 29 अक्टूबर को दो दिग्गज रेडर्स की आपस में जंग होगी। एक तरफ परदीप नरवाल होंगे, तो दूसरी तरफ नवीन कुमार होंगे। देखने वाली बात होगी कि परदीप नरवाल बेंगलुरू बुल्स को सीजन की पहली जीत दिला पाते हैं या नवीन कुमार दबंग दिल्ली को एक और जीत दिलाते हैं।
बेंगलुरू बुल्स का प्रदर्शन इस सीजन काफी खराब रहा है। टीम ने अभी तक कुल मिलाकर चार मैच खेले हैं और इन चारों ही मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अभी तक मात्र एक ही प्वॉइंट बेंगलुरू बुल्स को मिला है और वो अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर हैं। परदीप नरवाल के अलावा बुल्स का कोई दूसरा ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जिसने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया हो। इसी वजह से टीम लगातार मुकाबले हार रही है। दूसरी तरफ दबंग दिल्ली की टीम एकजुट होकर खेल रही है। नवीन कुमार अभी तक थोड़ा ऑफ कलर थे लेकिन अब उन्होंने भी अपनी लय हासिल कर ली है। ऐसे में दबंग दिल्ली की टीम अब खतरनाक बन गई है और उन्हें हराना आसान नहीं होगा।
इस मुकाबले से पहले हम आपको बताते हैं कि Pro Kabaddi League के इतिहास में बेंगलुरू बुल्स और दबंग दिल्ली में किसका पलड़ा भारी रहा है।
Pro Kabaddi League में बेंगलुरू बुल्स और दबंग दिल्ली के बीच हेड टू हेड आंकड़े
बेंगलुरू बुल्स और दबंग दिल्ली दोनों ही टीमें अभी तक एक-एक बार पीकेएल का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। हालांकि हेड टू हेड मैचों में नवीन कुमार की टीम का पलड़ा भारी रहा है। दबंग दिल्ली और बेंगलुरू बुल्स ने अभी तक पीकेएल में कुल मिलाकर 22 मैच आपस में खेले हैं। इस दौरान बेंगलुरू बुल्स ने 9 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि दबंग दिल्ली को 11 मैचों में जीत मिली है। वहीं दो मैच इन दोनों टीमों के बीच टाई पर समाप्त हुआ है। पिछले सीजन हुए दोनों ही मैचों में दबंग दिल्ली ने ही जीत हासिल की थी।
मैच - 22
बेंगलुरू बुल्स ने जीता - 9
दबंग दिल्ली ने जीता - 11
टाई - 2