Bengaluru Bulls vs Puneri Paltan Head To Head : प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 11वें सीजन का 16वां मैच शुक्रवार 25 अक्टूबर को बेंगलुरू बुल्स और पुनेरी पलटन के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की कहानी इस सीजन अभी तक काफी अलग रही है। पुनेरी पलटन ने अभी तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें से दो मैचों में उन्हें जीत मिली है और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि बेंगलुरू बुल्स को अपने तीनों ही मैचों में हार मिली है। ऐसे में वो चाहेंगे कि इस मुकाबले में हर-हाल में जीत हासिल करें।
बेंगलुरू बुल्स के लिए पिछले मैच में परदीप नरवाल ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने अकेले कुल 16 प्वॉइंट हासिल किए थे। हालांकि उन्हें टीम के बाकी खिलाड़ियों का उतना साथ नहीं मिला था। इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में बुल्स के कोच चाहेंगे कि बाकी प्लेयर भी परदीप नरवाल को सपोर्ट करें। जबकि दूसरी तरफ पुनेरी पलटन को पिछले मैच में मिली हार से तगड़ा झटका लगा होगा। उन्होंने उम्मीद भी नहीं की होगी कि तमिल थलाइवाज की टीम इस तरह से उन्हें हरा देगी। ऐसे में वो इस मुकाबले में जरूर वापसी करने के लिए बेताब होंगे। ऐसे में कड़ी टक्कर दोनों टीमों के बीच देखने को मिल सकती है।
इस मुकाबले से पहले हम आपको बताते हैं कि Pro Kabaddi League 2024 के इतिहास में बेंगलुरू बुल्स और पुनेरी पलटन में से किसका पलड़ा भारी रहा है।
Pro Kabaddi League में बेंगलुरू बुल्स और पुनेरी पलटन के बीच हेड टू हेड आंकड़े
बेंगलुरू बुल्स और पुनेरी पलटन के बीच पीकेएल में अभी तक कई सारे मुकाबले खेले जा चुके हैं और उन मैचों में पुनेरी पलटन की टीम हावी रही है। दोनों ही टीमों ने पीकेएल इतिहास में अभी तक कुल मिलाकर 18 मैच खेले हैं। इस दौरान पुनेरी पलटन ने 11 मैच जीते हैं और बेंगलुरू बुल्स को सिर्फ 7 ही मैचों में जीत मिली है। आज तक दोनों टीमों के बीच एक भी मैच टाई नहीं हुआ है। हर एक मैच का नतीजा जरूर निकला है।
मैच - 18
बेंगलुरू बुल्स ने जीता - 7
पुनेरी पलटन ने जीता - 11
टाई - 0