Haryana Steelers vs Dabang Delhi Head To Head : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में सोमवार को हरियाणा स्टीलर्स और दबंग दिल्ली के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें काफी अच्छा खेल दिखा रही हैं। दबंग दिल्ली ने अपने पिछले मुकाबले में तेलुगु टाइटंस को हराया था, जबकि हरियाणा स्टीलर्स की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर आ रही है। ऐसे में काफी जबरदस्त मुकाबला दोनों टीमों के बीच हो सकता है।
दबंग दिल्ली के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके स्टार रेडर नवीन कुमार फॉर्म में आ गए हैं। उन्होंने तेलुगु टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में काफी शानदार प्रदर्शन किया था और 15 रेड प्वॉइंट हासिल किए थे। इसी वजह से अब दबंग दिल्ली की टीम और भी खतरनाक हो गई है। नवीन कुमार और आशु मलिक दोनों ही पिछले मैच में चले थे और ऐसे में हरियाणा स्टीलर्स के लिए चुनौती काफी बड़ी रहने वाली है। स्टीलर्स के लिए भी उनके रेडर्स ने पिछले मैच में उनको जीत दिलाई थी। विनय ने रेडिंग में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। अब देखने वाली बात होगी कि दोनों टीमों की जंग में किसे सफलता हाथ लगती है।
इस मुकाबले से पहले हम आपको बताते हैं कि Pro Kabaddi League के इतिहास में दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स में किसका पलड़ा भारी रहा है।
Pro Kabaddi League में हरियाणा स्टीलर्स और दबंग दिल्ली के बीच हेड टू हेड आंकड़े
दबंग दिल्ली ने भले ही अभी तक एक बार पीकेएल का टाइटल जीता है लेकिन हेड टू हेड मैचों में हरियाणा स्टीलर्स की टीम उनसे आगे रही है। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है लेकिन हरियाणा का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच कुल मिलाकर 14 मैच खेले गए हैं। जिसमें से हरियाणा स्टीलर्स को 8 मैचों में जीत मिली है और दबंग दिल्ली को 6 मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच एक भी मैच आज तक टाई नहीं हुआ है। अब देखने वाली बात होगी कि इस मुकाबले में किस टीम के हाथ सफलता लगती है।
मैच - 14
हरियाणा स्टीलर्स ने जीता - 8
दबंग दिल्ली ने जीता - 6
टाई - 0