Pro Kabaddi League Live Telecast Details : प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 11वें सीजन का आगाज शुक्रवार 18 अक्टूबर से हो जाएगा। सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। हर एक टीम ऑक्शन के बाद से ही जमकर प्रैक्टिस कर रही थी। साल के आखिर तक कबड्डी का रोमांच फैंस को देखने को मिलेगा। परदीप नरवाल, पवन सेहरावत, नवीन कुमार, फजल अत्राचली, मनिंदर सिंह, सचिन तंवर और मोहम्मदरेजा शादलू जैसे खिलाड़ी पीकेएल के 11वें सीजन के दौरान खेलते हुए नजर आएंगे।
Pro Kabaddi League को हर साल फैंस का काफी प्यार मिलता है। भारत में आईपीएल के बाद यह दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है। इसी वजह से जब भी पीकेएल के सीजन का ऐलान होता है तो फिर फैंस यह जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि वो इसका लाइव टेलीकास्ट कहां पर देख सकते हैं। हम आपको बताते हैं कि पीकेएल के 11वें सीजन की लाइव टेलीकास्ट को टीवी और मोबाइल पर कैसे देखा सकता है। कैसे आप इन मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन का आयोजन कब होगा?
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन का आयोजन इस बार 18 अक्टूबर से होगा और दिसंबर के आखिर तक यह चल सकता है।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के मैच कितने बजे से खेले जाएंगे?
हर बार की तरह इस बार भी डेली दो मैच खेले जाएंगे। पहले मैच के आयोजन रात 8 बजे से और दूसरे मुकाबले का आयोजन रात 9 बजे से होगा।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के मैचों की लाइव टेलीकास्ट टीवी पर कैसे देखें?
अगर आपको टीवी पर PKL के मुकाबलों का लुत्फ उठाना है तो फिर इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के मैचों मोबाइल पर कैसे देखें?
अगर आप टीवी की बजाय मोबाइल पर मैचों को देखना चाहते हैं तो फिर इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
आपको बता दें कि पीकेएल में एक मैच 40 मिनट का होता है और इस दौरान ब्रेक और टाइम आउट में काफी समय निकल जाता है। इसी वजह से एक मैच में लगभग एक घंटे लग जाते हैं।