PKL 2024 Playoffs and Final Dates Announced : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का आधे से ज्यादा सफर समाप्त हो चुका है। कई सारे बेहतरीन मुकाबले अभी तक खेले जा चुके हैं। अब धीरे-धीरे प्लेऑफ की तस्वीर साफ होती जा रही है। ऐसे में प्रो कबड्डी लीग के फाइनल और प्लेऑफ की तारीखों का भी ऐलान हो गया है। पहले केवल लीग स्टेज तक के मैचों के शेड्यूल घोषित किए गए थे लेकिन अब प्लेऑफ और फाइनल मैच की तारीख भी सामने आ गई है। एलिमिनेटर, सेमीफाइनल और फाइनल सारे ही मैच पुणे में खेले जाएंगे।
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का फाइनल मुकाबला इस बार 29 दिसंबर को खेला जाएगा। इस साल के आखिर तक पीकेएल का समापन हो जाएगा। वहीं इससे पहले प्लेऑफ के मैच गुरुवार 26 दिसंबर को खेले जाएंगे। जबकि शुक्रवार 27 दिसंबर को दोनों ही सेमीफाइनल मैच होंगे। लीग स्टेज के समापन तक अंक तालिका में टॉप-2 की टीमें डायरेक्ट सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। वहीं टॉप-6 की बाकी 4 टीमों के बीच प्लेऑफ के मैच खेले जाएंगे और इनमें से दो टीम सेमीफाइनल में जाएगी।
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का आगाज 18 अक्टूबर को हुआ था। हैदराबाद से इसकी शुरुआत हुई थी। इस बार सिर्फ तीन ही लेग में पीकेएल के मुकाबले खेले जाने हैं। पहले हैदराबाद में मुकाबले हुए। इसके बाद अब नोएडा लेग के तहत मैच खेले जा रहे हैं और सबसे आखिर में पुणे लेगा होगा, जहां पर सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी खेला जाएगा।
अगर टीमों की बात करें तो इस सीजन हरियाणा स्टीलर्स ने अभी तक शानदार खेल दिखाया है। हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने पीकेएल के 11वें सीजन में अभी तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 10 मैचों में जीत मिली है और 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में हरियाणा की टीम इस वक्त पहले पायदान पर है। हरियाणा स्टीलर्स ने पिछले सीजन का फाइनल खेला था और इस बार भी वो काफी जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं। उनके अलावा तेलुगु टाइटंस, यू मुम्बा, दबंग दिल्ली और पटना पाइरेट्स जैसी टीमों का परफॉर्मेंस भी काफी अच्छा रहा है।