Tamil Thalaivas vs Puneri Paltan Head To Head : प्रो कबड्डी लीग 2024 (Pro Kabaddi League) में बुधवार को कुल मिलाकर दो मैच होंगे, जिसमें से पहला मैच तमिल थलाइवाज और पुनेरी पलटन के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की शुरुआत काफी अच्छी रही है। तमिल थलाइवाज ने अपने पहले मैच में पवन सेहरावत की अगुवाई वाली तेलुगु टाइटंस को हरा दिया था। जबकि पुनेरी पलटन ने भी लगातार दो मैच जीत लिए हैं। ऐसे में काफी रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है।
पुनेरी पलटन की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है और इस सीजन वो उसी अंदाज में खेल भी रहे हैं। उन्होंने अपने दोनों ही मैच काफी आसानी से जीते हैं और विरोधी टीम को आस-पास भी नहीं आने दिया है। इससे पता चलता है कि टीम इस बार भी टाइटल जीतने की प्रबल दावेदार है। इस बार भले ही मोहम्मदरेजा शादलू जैसा खिलाड़ी उनकी टीम में नहीं है लेकिन इसके बावजूद पुनेरी पलटन को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ पहले मैच में तमिल थलाइवाज के खेल को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस बार वो सभी टीमों के लिए बड़ी चुनौती साबित होने वाले हैं। सचिन तंवर के आने से टीम के अंदर वो स्पार्क आ गया है और थलाइवाज काफी जबरदस्त टीम लग रही है।
इस मुकाबले से पहले हम आपको बताते हैं कि Pro Kabaddi League 2024 के इतिहास में तमिल थलाइवाज और पुनेरी पलटन में से किसका पलड़ा भारी रहा है।
Pro Kabaddi League में तमिल थलाइवाज और पुनेरी पलटन
के बीच हेड टू हेड आंकड़े
तमिल थलाइवाज और पुनेरी पलटन के बीच पीकेएल में जितने भी मैच हुए हैं, उसमें पुनेरी पलटन का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है। दोनों ही टीमों ने अभी तक कुल मिलाकर 11 मैच आपस में खेले हैं। इस दौरान पुनेरी पलटन ने 6 मैच जीते हैं और तमिल थलाइवाज को मात्र 3 ही मैचों में जीत मिली है। जबकि दो मैच दोनों टीमों के बीच टाई रहे हैं। इससे पता चलता है कि पुनेरी पलटन की टीम तमिल थलाइवाज के ऊपर हावी रही है।
मैच - 11
तमिल थलाइवाज ने जीता - 3
पुनेरी पलटन ने जीता - 6
टाई - 2