UP Yoddhas vs Gujarat Giants Head To Head : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में रविवार को दूसरा मैच यूपी योद्धा और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। यूपी योद्धा ने अभी तक कुल मिलाकर तीन मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को दो मैचों में जीत मिली है और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। यूपी ने अपने पहले दो मैच जीते थे लेकिन उसके बाद वो बंगाल वारियर्स के खिलाफ करीबी मुकाबला हार गए। वहीं दूसरी तरफ गुजरात जायंट्स भी यू-मुम्बा के खिलाफ हारकर आ रही है।
यूपी योद्धा के लिए पिछले मुकाबले में सुरेंदर गिल नहीं चले थे। भरत हूडा ने जरूर सुपर-10 लगाया था लेकिन कप्तान सुरेंदर गिल का प्रदर्शन खराब रहा था और इसी वजह से टीम मुकाबला नहीं जीत पाई थी। अगर इस मैच में टीम को जीत हासिल करनी है तो फिर दोनों रेडर्स को बराबर प्वॉइंट लाने होंगे। टीम किसी एक रेडर के ऊपर नहीं डिपेंड रह सकती है। इसके अलावा डिफेंडर्स को भी शानदार खेल दिखाना होगा। गुजरात जायंट्स की अगर बात करें तो रेडिंग इस सीजन उनके लिए एक चिंता का विषय है। गुमान सिंह उस हिसाब से नहीं चल पा रहे हैं, जितना उनसे उम्मीद थी। गुजरात की टीम को उनकी सख्त जरूरत है। गुमान सिंह को ज्यादा से ज्यादा प्वॉइंट्स लाने होंगे।
इस मुकाबले से पहले हम आपको बताते हैं कि Pro Kabaddi League के इतिहास में यूपी योद्धा और गुजरात जायंट्स में किसका पलड़ा भारी रहा है।
Pro Kabaddi League में यूपी योद्धा और गुजरात जायंट्स के बीच हेड टू हेड आंकड़े
प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में यूपी योद्धा और गुजरात जायंट्स के बीच अभी तक जितने भी मैच हुए हैं, उसमें गुजरात की टीम यूपी के ऊपर पूरी तरह से हावी रही है। दोनों ही टीमों ने आपस में कुल मिलाकर 11 मैच खेले हैं और इस दौरान यूपी योद्धा को मात्र दो मैचों में जीत मिली है और गुजरात जायंट्स ने सात मैच जीते हैं। जबकि दो मैच दोनों टीमों के बीच टाई रहा है।
मैच - 11
यूपी योद्धा ने जीता - 2
गुजरात जायंट्स ने जीता - 7
टाई - 2