UP Yoddhas vs Haryana Steelers Head To Head: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में बुधवार 30 अक्टूबर को यूपी योद्धाज और हरियाणा स्टीलर्स की भिड़ंत होगी। हरियाणा और यूपी दोनों के लिए ये सीजन अब तक शानदार जा रहा है। चार मैचों में तीन जीत के साथ यूपी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। हरियाणा ने भी अब तक खेले तीन में से दो मुकाबले जीते हैं। खास तौर से पिछले मुकाबले में उन्होंने दिल्ली के खिलाफ जिस तरह जीत दर्ज की थी वह उनका आत्मविश्वास बढ़ाएगा। हरियाणा के कोच मनप्रीत सिंह अपने युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी संतुष्ट हैं।
अब तक खेले चार मैचों में यूपी के रेडर भरत हूडा ने तीन सुपर-10 लगा दिए हैं। वह 40 रेड प्वाइंट्स के साथ यूपी के सबसे सफल रेडर हैं। सुरेंदर गिल अब तक अपनी लय नहीं पकड़ पाए हैं और यूपी की टीम उनकी वापसी की उम्मीद करेगी। डिफेंस में सुमित ने अच्छा काम किया है और वह अपने उसी प्रदर्शन को बनाए रखना चाहेंगे। हरियाणा ने अपने पिछले मैच में दिल्ली को मोहम्मदरेजा शादलू के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत हराया था। शादलू ने छह प्वाइंट तो रेड में निकाले थे जिसमें एक सुपर रेड भी शामिल था। शादलू बनाम भरत की जंग देखने में भी फैंस को काफी मजा आएगा। हरियाणा की रेडिंग यूनिट ने अगर अच्छा काम किया तो इस मैच में उनकी पकड़ मजबूत रहेगी।
इस मुकाबले से पहले हम आपको बताते हैं कि यूपी योद्धाज और हरियाणा स्टीलर्स के बीच किसका पलड़ा भारी रहा है।
Pro Kabaddi League में यूपी योद्धाज और हरियाणा स्टीलर्स के बीच हेड टू हेड आंकड़े
Pro Kabaddi League में अभी तक यूपी योद्धाज और हरियाणा स्टीलर्स के बीच कुल मिलाकर 10 मैच खेले गए हैं। दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में बात बराबरी की रही है। दोनों ही टीमों को चार-चार मैचों में जीत मिली है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच दो मैच टाई रहे हैं। दोनों के बीच अब तक का इतिहास देखते हुए इस बात की पूरी उम्मीद है कि आने वाला यह मैच भी काफी रोमांचक होने वाला है।
मैच - 10
यूपी योद्धाज ने जीता - 4
हरियाणा स्टीलर्स ने जीता - 4
टाई - 2