Pro Kabaddi 2017: अहमदाबाद लेग के टॉप 5 मुकाबले

Rahul
6

प्रो कबड्डी लीग सीजन 5 का अहमदाबाद लेग घरेलू टीम गुजरात फार्च्यून जायंट्स के नाम रहा। गुजरात ने अपने 6 घरेलू मैचों में से एक भी मैच नहीं हारा। शुरूआती दो लेग हैदराबाद और नागपुर लेग में खेले गए थे जहाँ हैदराबाद की घरेलू टीम तेलुगु टाइटन्स के लिए उनका होम लेग अच्छा नहीं रहा तो बेंगलुरु बुल्स का भी प्रदर्शन अपने होम लेग में औसतन ही रहा। सुकेश हेगड़े की अगुआई वाली गुजरात ने खेले गए 6 घरेलू मैचों में 5 में जीत दर्ज की और एक मैच बराबरी पर रहा। अहमदाबाद लेग के दौरान गुजरात ने मेहमान टीमों के मुकाबले बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रो कबड्डी के तीसरे लेग में दर्शकों को रोमांचित करने वाले मुकाबले देखने को मिले। अहमदाबाद लेग मैच में खेले गए 5 सबसे शानदार मुकाबलो पर एक नजर #1 गुजरात फार्च्यून जायन्ट्स vs यु मुम्बा, गुजरात 39-21 से विजयी प्रो कबड्डी लीग का मैच नंबर 23 और अहमदाबाद लेग का पहला मैच मेहमान टीम यु मुम्बा और मेजबान गुजरात के बीच खेला गया। गुजरात ने मैच के पहले ही मिनट से यु मुम्बा पर पकड़ मजबूत कर ली। टीम के कप्तान सुकेश हेगड़े और डिफेंडर फजल ने मेहमान टीम के कप्तान अनूप कुमार के हर दांव पेच पर अंकुश लगाया। साथ ही युवा ख़िलाड़ी रोहित गुलिया ने मैच में 9 अंक के साथ एक स्टार रेडर के भूमिका निभाई। गुजरात टीम के लिए इरानी डिफेंडर अबोज़ार मिघानी ने हाई 5 लिया। मेजबान टीम ने अपने धाकड़ खेल से यु मुम्बा को 18 अंक के लम्बे फांसले से 39-21 से हरा दिया और अपने पहले ही घरेलू लेग में जीत हासिल की। #2 पटना पाइरेट्स vs युपी योद्धा, मुकाबला टाई रहा 27-27 7 पटना पाइरेट्स के कप्तान और प्रो कबड्डी के डुबकी किंग परदीप नरवाल के लिए यु पी योद्धा के खिलाफ यह मैच पहले 35 मिनट तक भुलाने वाला होगा। यूपी योद्धा के दमदार डिफेंस के सामने पटना पाइरेट्स इस मैच में बेबस नजर आई। यूपी ने अपने डिफेंस की बदौलत मैच में पकड़ मजबूत की और उनके डिफेंस के कारण ही स्टार रेडर परदीप नरवाल का जादू इस मैच में कम ही देखने को मिला। परदीप नरवाल का मैच में न चलने का श्रय यूपी योद्धा के युवा डिफेंडर पंकज को जाता है, जिन्होंने लगातार परदीप पर दबाव बनाये रखा लेकिन मैच के अंत में परदीप नरवाल ने अपनी वापसी करते हुए, आखिरी 5 मिनटों में मैच को पलट कर रख दिया। एक समय पर पटना पाइरेट्स करारी हार की तरफ थी लेकिन आखिरी चंद मिनटों में परदीप ने टीम के लिए एक बाद एक 6 अंक प्राप्त करके स्कोर को बराबरी पर ला दिया। अहमदाबाद लेग में खेला गया यह शानदार मैच परदीप नरवाल के आखिरी समय में अर्जित किये गए अंको के कारण बराबरी पर रहा। मैच में परदीप ने 9 अंक प्राप्त किये और अहमदाबाद लेग का 27-27 अंको के साथ पहला टाई मुकबला देखने को मिला। #3 बंगाल वारियर्स vs पुनेरी पलटन, पुणे 34-17 से विजयी 8 प्रो कबड्डी की शुरुआत में बंगाल वारियर्स ने सभी खेल प्रेमियों को प्रभावित करते हुए शानदार आगाज किया था। अहमदाबाद लेग में बंगाल का सामना पुनेरी पलटन से था। प्रो कबड्डी के 28वें मुकाबले में पुनेरी पलटन ने अपने दमदार खिलाड़ियों के दम पर बंगाल टीम को एक तरफ़ा धुल चटा दी। पुणे की टीम के दमदार ख़िलाड़ी संदीप नरवाल के ऑलराउंड प्रदर्शन में 7 अंक के कारण पुणे ने शुरू से ही बंगाल पर एक तरफ़ा दबाव बनाये रखा। कप्तान का साथ देते हुए कप्तान दीपक निवास हुड्डा ने भी सुझबुझ वाला खेल दिखाया और टीम के लिए 6 अंक प्राप्त किये। यह मैच संदीप नरवाल के दमदार डिफेंस के जरिए जीता गया। पुनेरी पलटन ने बंगाल वारियर्स को 34-17 के दौगुने मार्जिन से हरा दिया। #4 गुजरात फार्च्यून जायन्ट्स vs तेलुगु टाइटन्स, गुजरात 29-19 से विजयी 9 प्रो कबड्डी के स्टार रेडर राहुल चौधरी को मैच में रेड के दौरान छुप रखना बहुत कम देखने को मिलता है लेकिन जब भी वह अपनी टीम के लिए प्रदर्शन करने में नाकाम रहते हैं, तो इसका असर उनकी टीम पर जरुर दिखाई पड़ता। अपने घरेलू लेग में बुरी तरह से हारने के बाद तेलुगु का सामना अहमदाबाद लेग की मेजबान टीम गुजरात से था। गुजरात के डिफेंस ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया साथ ही कप्तान सुकेश हेगड़े ने दरामोदर संभालते हुए टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। मैच के दौरान जो अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला वह टीम के युवा रेडर सचिन के जरिए देखने को मिला। तेलुगु के खिलाफ 11 अंक अर्जित कर वह मैच के टॉप रेडर बने। मैच के अंत में गुजरात ने 29-19 के शानदार मार्जिन से यह घरेलू मुकबला भी अपने नाम किया। #5 दबंग देल्ही के.सी. vs तमिल थलाइवास, दिल्ली 30-19 से विजयी 10 अहमदाबाद लेग के आखिरी दिन प्रो कबड्डी लीग की अभी तक की सबसे कमजोर टीम मानी जा रही दिल्ली और तमिल टीम के बीच एक रोमांचित मैच देखने को मिला। दोनों टीमों की प्रो कबड्डी की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन इस मैच के कारण उन्होंने प्रो कबड्डी में अपने मजबूत होने का दावा पेश किया। प्रो कबड्डी लीग सीजन 5 में खराब फॉर्म से जूझ रहे अजय ठाकुर ने इस मैच में अपने दम सुपर 10 हासिल करते हुए प्रो कबड्डी में अपनी वापसी का एलान कर दिया। साथ ही दूसरी तरफ भी मेराज शेख अपने ऑलराउंड खेल में लगातार परेशान होकर उन्होंने भी इस मैच में सभी का दिल जीता। उनके द्वारा की गई आखिरी मिनटों में सुपर रेड से मैच का रुख पलट दिया और दिल्ली ने यह मैच 1 अंक के छोटे मार्जिन से 30-29 से अपने नाम किया।

Edited by Staff Editor