पुणे लेग में घरेलू टीम पुनेरी पलटन ने 6 मैचों में से 3 अपने नाम किये, तो 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पुणे लेग के आखिरी मुकाबले में घरेलू टीम को मिली गुजरात फार्च्यूनजायंट्स के हाथों हार से, उनके पहले स्थान के साथ प्लेऑफ में पहुँचने के इरादों पर पानी फिर गया। पुणे टीम को अब एलिमिनेटर मैचों में कड़ी मशक्कत के साथ फाइनल के लिए जगह बनानी पड़ेगी।
प्रो कबड्डी सीजन 5 का आखिरी लेग भी समाप्त हो गया लेकिन इस लेग में कई खिलाड़ियों ने बेहरतीन प्रदर्शन किया। अगर बात की जाए सर्वश्रेष्ठ 7 खिलाड़ियों की, तो इस लेग से एक उभरता हुआ कॉर्नर ख़िलाड़ी, सीजन 5 के 2 युवा कवर, उम्दा कवर डिफेंडर, एक सबसे शानदार रेडर और इस सीजन में रिकॉर्ड बनाने वाले रेडर शामिल हैं।
पुणे लेग के सर्वश्रेष्ठ 7 खिलाड़ियों पर एक नजर :
राइट कॉर्नर : सुरजीत सिंह
बंगाल वारियर्स के कप्तान सुरजीत सिंह का प्रदर्शन हर एक लेग में बेहतरीन दिखाई दे रहा है और ऐसा ही पुणे लेग में भी देखने को मिला। पुणे लेग में खेले गए दोनों मैचों में सुरजीत सिंह ने हाई-5 हासिल किये। उन्होंने अपने दमदार खेल की बदलौत टीम के डिफेंस में मजबूती बनाई हुई है। सुरजीत सिंह ने इस सीजन अभी तक 9 हाई-5 हासिल कर लिए हैं। उनके साथ सबसे ज्यादा हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान सुरेंदर नाडा के भी 9 ही हाई-5 हैं। राइट इन : अजय ठाकुर
प्रो कबड्डी सीजन 5 में परदीप नरवाल के बाद सबसे बेहतरीन रेडर के रूप अजय ठाकुर ने अपने आपको सबसे उम्दा ख़िलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से साबित किया है। पुणे लेग में भी अजय का जलवा जारी रहा, उन्होंने बंगाल वारियर्स और पटना पाइरेट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबलों में अपनी टीम के लिए 14 अंक हासिल किये। उन्होंने इस सीजन के अंत तक 6 सुपर 10 प्राप्त करते हुए कुल 222 अंक अपने नाम किये।राइट कवर : सुनील कुमार
गुजरात फार्च्यूनजायंट्स ने ज़ोन ए में पहला स्थान प्राप्त करते हुए प्लेऑफ के क्वालीफायर 1 में दमदार जगह बनाई। गुजरात की टीम की ताकत उसका डिफेंस रहा, जिसमें ईरानी जोड़ी फज़ल और मिघानी के साथ युवा परवेश भैंसवाल का योगदान रहा लेकिन इन तीनों ख़िलाड़ी के अलावा भी युवा ख़िलाड़ी सुनील कुमार ने भी लगातार डिफेंस में अपना दमखम दिखाया। गुजरात के सुनील कुमार ने पुणे लेग में 14 अंक प्राप्त किये और 2 हाई-5 अपने नाम किये। सुनील कुमार ने इस प्रदर्शन के साथ सीजन 5 में 50 अधिक अंक हासिल कर लिए हैं। सेंटर : रोहित कुमार
पुणे लेग से पहले हुए सीजन के 11वें लेग जयपुर लेग में यूपी योद्धा के रिशांक देवाडिगा ने एक मैच में सबसे ज्यादा 28 अंक का प्रो कबड्डी के इतिहास में रिकॉर्ड अपने नाम किया था लेकिन पुणे लेग में उन्ही की टीम के खिलाफ यह रिकॉर्ड बेंगलुरु बुल्स के कप्तान रोहित कुमार ने अपने नाम कर लिया। रोहित ने यूपी योद्धा के खिलाफ हुए मैच में कुल 32 अंक प्राप्त किये, जिसमें 30 रेड पॉइंट्स शामिल थे। रोहित कुमार प्रो कबड्डी में एक मैच में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स लेने वाले ख़िलाड़ी बन गए।लेफ्ट कवर : महेंद्र सिंह
बेंगलुरु बुल्स के युवा डिफेंडर महेंद्र सिंह ने पुणे लेग में खेले गए यूपी योद्धा के खिलाफ मुकाबले में 10 टैकल पॉइंट्स लेकर डिफेंस में एक मैच में सबसे ज्यादा अंको की बराबरी कर ली। उन्होंने अपने दमदार डैश और बेहतरीन थाई होल्ड से विपक्षी टीमों के रेडर्स को मुसीबत में डाल दिया था। हालांकि उनके दमदार प्रदर्शन की बदलौत उनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई लेकिन एक युवा ख़िलाड़ी के रूप में वह इस सीजन उभरते हुए नजर आये। लेफ्ट इन : दीपक हूडा
घरेलू टीम पुणे ने अपने लेग में औसत प्रदर्शन किया लेकिन टीम की तरफ से रेडिंग विभाग का दरामोदर कप्तान दीपक निवास हूडा सँभालते हुए नजर आये। एक ऑलराउंडर के मुकाबले दीपक इस सीजन पुणे की तरफ से एक उम्दा रेडर की भूमिका में नजर आये हैं। अपने घरेलू लेग में 6 मैच खेलते हुए दीपक ने 48 रेड पॉइंट्स हासिल किये और टीम को प्लेऑफ तक आसानी के साथ पहुँचाया।लेफ्ट कॉर्नर : रिंकू नरवाल
घरेलू टीम पुनेरी पलटन के युवा डिफेंडर के रूप में रिंकू नरवाल ने सभी को अपने दमदार प्रदर्शन से प्रभावित किया। रिंकू को पुणे के उम्दा डिफेंडर गिरीश एर्नाक के स्थान पर मौका दिया गया और उन्होंने इस मौके पर अपना बेहतरीन खेल दिखाया। घरेलू लेग के आखिरी मुकाबले में गुजरात के खिलाफ रिंकू ने हाई-5 हासिल किया लेकिन उनकी टीम यह मुकाबला 1 अंक के करीबी फांसले से हार गई और ज़ोन ए में दूसरे स्थान से पुनेरी पलटन को संतुष्ठ होना पड़ा।