प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल (Pro Kabaddi League, PKL) का दूसरा मुकाबला तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) और तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) के बीच 40-40 से टाई हुआ। मैच की अंतिम रेड में तेलुगु टाइटंस ने शानदार टैकल करते हुए इस मैच को टाई कराया।
तेलुगु टाइटंस के रेगुलर कप्तान रोहित कुमार इस मैच में नहीं खेले और उनकी जगह स्टार रेडर सिद्धार्थ देसाई ने टीम कप्तानी की। इसके साथ ही संदीप कंडोला की PKL में वापसी हुई है, दूसरे सीजन के बाद उन्होंने अपना पहला मैच खेला। उन्होंने हाई 5 भी लगाया।
Pro Kabaddi League, PKL 8 का दूसरा मुकाबला हुआ टाई
पहले हाफ के बाद तमिल थलाइवाज की टीम ने 23-21 से बढ़त बना ली थी। मैच की शुरुआत काफी तेजी से हुई और लगातार दोनों टीमों ने पॉइंट्स हासिल करते हुए एक दूसरे को आगे नहीं निकलने नहीं दिया। हालांकि तेलुगु टाइटंस के रेडर्स और डिफेंडर्स ने जबरदस्त तालमेल दिखाते हुए टीम को बढ़त दिलाई और 8वें मिनट में तमिल थलाइवाज को पहली बार ऑलआउट किया। तमिल की टीम ने भी ऑलआउट होने के बाद वापसी का प्रयास किया और तेलुगु के ऊपर दबाव भी बनाया। उन्होंने टाइटंस के दोनों मुख्य रेडर्स रजनीश और सिद्धार्थ देसाई को आउट भी किया। मंजीत ने सुपर रेड करते हुए अपनी टीम को जबरदस्त वापसी कराई और इसी के साथ तमिल की टीम तेलुगु टाइटंस को ऑलआउट करने के करीब आई। मैच के 19वें मिनट में तमिल थलाइवाज ने तेलुगु टाइटंस को ऑलआउट भी किया। तमिल की टीम ने सिड देसाई को तीन बार पहली हाफ में आउट किया।
तमिल थलाइवाज ने दूसरे हाफ की शुरुआत अच्छे से की और वो फिर से तेलुगु टाइटंस को ऑलआउट करने के करीब आए, लेकिन टाइटंस ने सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम को बचाया। संदीप कंडोला ने तेलुगु टाइटंस के लिए बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने तमिल थलाइवाज की बढ़त को ज्यादा बढ़ने नहीं दिया। मंजीत ने एक तरफ तमिल के अपने पहले मैच में सुपर 10 लगाया और फिर 32वें मिनट में तमिल ने मैच में दूसरी बार तेलुगु टाइटंस को ऑलआउट किया। तेलुगु के लिए जरूर संदीप कंडोला ने हाई 5 लगाया, लेकिन तमिल ने अपनी बढ़त को अच्छे से बरकरार रखा। तेलुगु एक बार फिर ऑलआउट होने के करीब आ गई थी, लेकिन उन्हें अच्छे से खुद को बचाया और फिर सिद्धार्थ देसाई (11 पॉइंट) की सुपर रेड के दम पर मैच में शानदार तरीके से वापसी की। तेलुगु टाइटंस ने 39वें मिनट में तमिल थलाइवाज को ऑलआउट करते हुए वापसी की। मैच की अंतिम रेड में तेलुगु टाइटंस ने मंजीत (12 पॉइंट) को आउट करते हुए इस मैच को टाई कराया।