"परदीप नरवाल को देखकर प्रेरित हुआ", PKL 11 में धमाल मचाने वाले रेडर ने दिया बड़ा बयान

Neeraj
PKL में दबदबे के बाद एक और टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन (photo credit/instagram/@devank_kabaddi_3)
PKL में दबदबे के बाद एक और टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन (photo credit/instagram/@devank_kabaddi_3)

Devank impressed by watching Pardeep Narwal: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में पटना पाइरेट्स के लिए खेलते हुए देवांक दलाल ने शानदार प्रदर्शन किया। सर्विसेज के लिए भी खेलने वाले इस युवा रेडर ने अपने खेल के दम पर काफी लोकप्रियता हासिल की है। PKL के 11वें सीजन में देवांक ने 301 रेड पॉइंट्स हासिल किए और 18 सुपर 10 लगाते हुए सीजन के बेस्ट रेडर रहे। इसके बाद 71वीं सीनियर नेशनल मेंस कबड्डी चैंपियनशिप में उन्होंने सर्विसेज को चैंपियन बनाया। देवांक इस टूर्नामेंट में भी बेस्ट प्लेयर बने। कबड्डी से पहले देवांक फुटबॉल और क्रिकेट खेला करते थे। अब उन्होंने बताया है कि कैसे उनका कबड्डी का सफर शुरू हुआ।

Ad
उन्होंने कहा, मैंने पहले देखने के साथ कबड्डी की शुरुआत की थी। मुझे परदीप नरवाल को खेलता देखकर प्रेरणा मिली थी।

10वीं की परीक्षा पास करने के बाद देवांक ने अपना पूरा ध्यान कबड्डी पर लगाया। हालांकि, उनके करियर को असली उड़ान तब मिली जब उन्होंने भारतीय सेना को ज्वाइन किया।

उन्होंने बताया, जब मैंने आर्मी ज्वाइन किया तब मुझे एहसास हुआ कि मैं भी खेल सकता हूं।
Ad

देवांक को पहले जयपुर पिंक पैंथर्स ने साइन किया था, लेकिन वहां उन्हें अधिक मौके नहीं मिले। जब उन्हें पटना पाइरेट्स ने खरीदा था तब उनके गांव में जश्न का माहौल था। पटना में सिलेक्शन होने के बाद देवांक के गांव में लड्डू और रसगुल्ले बांटे गए थे। 71वीं सीनियर नेशनल मेंस कबड्डी चैंपियनशिप में देवांक ने नेशनल स्टेज पर अपने टैलेंट का परिचय दिया। इस टूर्नामेंट में देश की टॉप टीमें खेल रही थीं और इसका फाइनल काफी रोमांचक रहा था। रेलवे और सर्विसेज के बीच मैच 30-30 से टाई हो गया था जिसके बाद टाईब्रेकर से रिजल्ट निकल सका। टाईब्रेकर में सर्विसेज ने 6-4 से जीत हासिल की और देवांक ने ही दबाव की स्थिति में जीत दिलाने वाली रेड पॉइंट हासिल की थी।

अपने आगे के सफर में देवांक लगातार अपने खेल में सुधार और टीम की सफलता पर ध्यान दे रहे हैं। इस खेल की तकनीकी जानकारियों में उन्होंने अच्छी समझ पैदा की है।

उन्होंने कहा, मैं चाहे जहां भी रेड करता हूं और उस समय छह, पांच या चार डिफेंडर्स चाहे जो भी हों चपलता और फुर्ती से ही अंतर पैदा होता है। अगर मैं अपनी मूवमेंट को रोक दूंगा तो जल्दी मुझे पकड़ लिया जाएगा और यदि मैं हिलना-डुलना बंद कर दूंगा आराम से पॉइंट आएंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications