Abozar Mighani Announced His Retirement : प्रो कबड्डी लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले ईरानियन डिफेंडर अबोजार मिघानी ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। अबोजार मिघानी लंबे समय तक प्रो कबड्डी लीग का हिस्सा रहे। इसके अलावा अपने देश के लिए भी उन्होंने कई सारे मेडल्स जीते थे। हालांकि अब मिघानी ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। इस तरह उनके एक बेहतरीन करियर का अंत हो गया है।
अबोजार मिघानी की अगर बात करें तो वो प्रो कबड्डी लीग के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ियों में आते हैं। उन्होंने गुजरात जायंट्स के लिए पीकेएल में अपना डेब्यू किया था और उस सीजन काफी जबरदस्त खेल दिखाया था। उन्होंने अपने डेब्यू सीजन में 65 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे और गुजरात के लिए डेब्यू में सबसे ज्यादा पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे थे। इसी वजह से उनकी पीकेएल में डिमांड काफी बढ़ गई थी। ऐसे में जब अगले सीजन का ऑक्शन हुआ तो अबोजार मिघानी हॉट फेवरेट निकले और तेलुगु टाइटंस ने उन्हें 76 लाख में खरीदा।
अबोजार मिघानी PKL में तीसरे सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल करने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं
अबोजार के प्रो कबड्डी लीग करियर की अगर बात करें तो उन्होंने अपने करियर में कुल मिलाकर 89 मैच खेले थे और इस दौरान 205 पॉइंट्स लिए थे। इस दौरान वो गुजरात जायंट्स, तेलुगु टाइटंस, बंगाल वारियर्स और यूपी योद्धा जैसी टीमों का हिस्सा रहे। हालांकि उनका बेस्ट परफॉर्मेंस गुजरात जायंट्स के लिए ही निकलकर आया था। पीकेएल में वो तीसरे सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट लेने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं।
अबोजार मिघानी ने ईरान के लिए भी इंटरनेशनल लेवल पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने कई सारे टूर्नामेंट्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को सफलता दिलाई थी। अगर बात की जाए तो साल 2018 के एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम का वो हिस्सा थे। इसके अलावा 2016 के एशियाड और कबड्डी वर्ल्ड कप में सिल्वर जीतने वाली टीम का भी वो हिस्सा थे। मिघानी के लिए फजल अत्राचली और मोहम्मदरेजा शादलू जैसे दिग्गज डिफेंडर भी ईरान से निकले हैं और पीकेएल में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है।