Pro Kabaddi League के स्टार्स का फिर दिखेगा जलवा, बड़े टूर्नामेंट के लिए 2 टीमों का हुआ ऐलान

Neeraj
PKL स्टार्स के साथ घोषित हुई टीमें (photo credit- X/@tamilthalaivas)
PKL स्टार्स के साथ घोषित हुई टीमें (photo credit- X/@tamilthalaivas)

Rajasthan and Maharastra Kabaddi Teams: उत्तराखंड में 28 जनवरी से नेशनल गेम्स शुरू होने वाला है और यह 14 फरवरी तक खेला जाएगा। नेशनल गेम्स के 38वें संस्करण में कुल 32 तरह के खेलों का आयोजन होगा जिसमें कबड्डी भी शामिल है। कबड्डी के लिए अब राज्यों ने अपनी टीमें घोषित करनी भी शुरू कर दी हैं। राजस्थान और महाराष्ट्र ने नेशनल गेम्स के लिए अपनी कबड्डी टीम का ऐलान कर दिया है। इन दोनों ही राज्यों की टीमों में प्रो कबड्डी लीग के स्टार्स का दबदबा देखने को मिला है। आइए जानते हैं राजस्थान और महाराष्ट्र के नेशनल गेम्स के लिए घोषित की गई टीम में PKL के किन स्टार्स को जगह मिली है।

नेशनल गेम्स के लिए राजस्थान की कबड्डी टीम

राजस्थान ने नेशनल गेम्स के लिए अपनी 12 सदस्यीय टीम घोषित की है जिसमें छह खिलाड़ी ऐसे हैं जो PKL का हिस्सा रहे हैं। इनमें सचिन तनवर सबसे बड़ा नाम हैं। PKL के 11वें सीजन में सचिन को लीग इतिहास की सबसे बड़ी रकम मिली थी और वह सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। हालांकि, उनका प्रदर्शन उस तरह का नहीं रहा था और वह पूरे सीजन में 100 रेड पॉइंट्स भी नहीं ले सके थे। इस टीम में जितेंद्र यादव और जय भगवान भी शामिल हैं जो गुजरात जायंट्स और बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे। यूपी योद्धा के डिफेंडर गंगाराम भी इस टीम का हिस्सा हैं।

राजस्थान की पूरी टीम: जितेंद्र यादव, सचिन तनवर, जय भगवान, गंगाराम, बृजेंद्र चौधरी, नितिन कुमार, महिपाल सिनवर, राहुल चौधरी, अरुण चौधरी, करनवीर सिंह, विकास कछवा, दिनेश गुर्जर।

नेशनल गेम्स के लिए महाराष्ट्र की कबड्डी टीम

महाराष्ट्र ने अपनी जो टीम घोषित की है उसमें पुनेरी पलटन के दो स्टार रेडर्स शामिल हैं। आकाश शिंदे और पंकज मोहिते दोनों को इस टीम का हिस्सा बनाया गया है। इसके साथ ही यू मुंबा के लिए इस सीजन धमाकेदार डेब्यू करने वाले युवा अजीत चौहान को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है। हरियाणा स्टीलर्स को चैंपियन बनने वाले रेडर शिवम पटारे के साथ ही विशाल टाटे भी इस टीम में शामिल किए गए हैं। महाराष्ट्र ने अपनी टीम में सात रेडर और पांच डिफेंडर्स को शामिल किया है।

महाराष्ट्र की टीम: आकाश शिंदे, पंकज मोहिते, अजीत चौहान, शिवम पटारे, विशाल टाटे, ओमकार पाटिल, शुभम शेल्के, सुरेश जाधव, अक्षय बर्दे, संभाजी वबाले, तुषार अधावड़े, श्रेयस

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications