Tamil Thalaivas vs Bengaluru Bulls Dream11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का 127वां मुकाबला तमिल थलाइवाज और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाना है। दोनों ही टीमें फिलहाल टॉप सिक्स से बाहर हैं। ऐसे में अब इनके लिए बचे हुए जो भी मैच हैं वो केवल सम्मान बचाने की लड़ाई हैं। इसलिए दोनों ही टीमें अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगी।
अगर दोनों ही टीमों के इस सीजन के परफॉर्मेंस की बात करें तो तमिल थलाइवाज ने अभी तक 20 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 7 मैचों में जीत मिली है और 12 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मैच टीम का टाई रहा है। वहीं बेंगलुरु बुल्स ने इस पीकेएल सीजन अभी तक 20 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें मात्र 2 ही मैचों में जीत मिली है और 17 मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है और 1 मैच टीम का टाई रहा है। तमिल थलाइवाज का डिफेंस काफी जबरदस्त खेल दिखा रहा है और बेंगलुरु बुल्स का भी डिफेंस अच्छा रहा है। ऐसे में दोनों ही टीमों के रेडर्स की परीक्षा इस मैच में होने वाली है। देखने वाली बात होगी कि कौन सी टीम किसके ऊपर भारी पड़ती है।
TAM vs BLR के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 127वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7
तमिल थलाइवाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन
आमिर हुसैन (लेफ्ट कवर), मोईन शफागी (रेडर), साई प्रसाद (रेडर), अभिषेक (राइट कवर), आशीष (लेफ्ट कवर), नितेश कुमार (राइट कॉर्नर) और हिमांशु (ऑलराउंडर)।
बेंगलुरु बुल्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन
परदीप नरवाल (रेडर), अजिंक्य पवार (रेडर), लकी कुमार (ऑलराउंडर), सौरभ नांदल (राइट कॉर्नर), प्रतीक (ऑलराउंडर), नवीन (लेफ्ट कॉर्नर) और नितिन रावल (ऑलराउंडर)।
TAM vs BLR के बीच Pro Kabaddi 2024 के 127वें मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestions #1: मोईन शफागी (रेडर), परदीप नरवाल (रेडर), अजिंक्य पवार (रेडर), नितेश कुमार (राइट कॉर्नर), नितिन रावल (ऑलराउंडर), आशीष (लेफ्ट कवर) और लकी कुमार (ऑलराउंडर)।
कप्तान: नितेश कुमार उपकप्तान: मोईन शफागी
Fantasy Suggestions #2: मोईन शफागी (रेडर), परदीप नरवाल (रेडर), हिमांशु (ऑलराउंडर), नितेश कुमार (राइट कॉर्नर), नितिन रावल (ऑलराउंडर), आशीष (लेफ्ट कवर) और प्रतीक (ऑलराउंडर)।
कप्तान: मोईन शफागी उपकप्तान: परदीप नरवाल