प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में हमेशा तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) की टीम काफी ज्यादा मजबूत रही है, लेकिन उनका प्रदर्शन काफी ज्यादा निराशाजनक रहा है। तमिल थलाइवाज ने सीजन 5 में पहली बार पीकेएल (PKL) में हिस्सा लिया। पिछला सीजन तो टीम के लिए सबसे ज्यादा खराब रहा था।
उनकी टीम में अजय ठाकुर, मंजीत छिल्लर, जसवीर सिंह, अमित हूडा, मोहित छिल्लर, राहुल चौधरी, शब्बीर बापू जैसे बहुत बड़े खिलाड़ी खेले हैं। हालांकि फिर भी टीम ने काफी ज्यादा निराश किया है।
तमिल थलाइवाज ने PKL 8 के लिए अपनी टीम में कई बड़े बदलाव किए और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। टीम की कमान इस बार दिग्गज डिफेंडर सुरजीत सिंह संभालने वाले हैं, तो उनके पास के प्रपंजन, मंजीत, अतुल एमएस जैसे रेडर भी हैं। तमिल थलाइवाज का PKL 8 में पहला मुकाबला 22 दिसंबर को तेलुगु टाइटंस के खिलाफ होने वाला है। इस आर्टिकल में हम तमिल थलाइवाज की पहले मैच के लिए संभावित स्टार्टिंग सेवन लेकर आए हैं।
PKL 8 के लिए तमिल थलाइवाज की टीम इस प्रकार है:
अजिंक्य पवार, अतुल एमएस, के प्रपंजन, भवानी राजपूत, मंजीत, संदारुवन असीरी, सुरजीत सिंह (कप्तान), हिमांशु, एम अभिषेक, सागर, साहिल, सागर कृष्णा, संतापनासेलवम, मोहित, आशीष, सौरभ पाटिल, साहिल और अनवर साहिद।
आइए नजर डालते हैं Pro Kabaddi League 8 के पहले मैच में तमिल थलाइवाज की सेवन में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है:
#) लेफ्ट कॉर्नर - सागर कृष्णा (डिफेंडर)
#) लेफ्ट इन - के प्रपंजन (उपकप्तान और रेडर)
#) लेफ्ट कवर - साहिल मलिक (डिफेंडर)
#) सेंटर - मंजीत दाहिया (रेडर)
#) राइट कवर - सुरजीत सिंह (कप्तान और रेडर)
#) राइट इन - अतुल एमएस (रेडर)
#) राइट कवर - सागर राठी (डिफेंडर)