Telugu Titans vs Gujarat Giants Dream11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का 111वां मैच तेलुगु टाइटंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाना है। पिछले पांच में से चार मुकाबले गंवाने के बावजूद टाइटंस की टीम अभी टॉप सिक्स में बनी हुई है और अब उनका पूरा ध्यान प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने पर होगा। दूसरी तरफ गुजरात के लिए यह सीजन भूलने लायक रहा क्योंकि उन्होंने अब तक खेले 18 में से 11 मुकाबले गंवा दिए हैं। गुजरात ने भी अपने पिछले पांच में से तीन मैच हारे हैं और अंक तालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर हैं।
टाइटंस के लिए पिछले मैच में पवन सहरावत ने वापसी की थी मगर केवल तीन ही पॉइंट्स हासिल कर सके थे। दूसरी ओर विजय मलिक और आशीष नरवाल का अद्भुत प्रदर्शन लगातार जारी है। इन दोनों खिलाड़ियों से ही टाइटंस के खेमे को इस मैच में भी अधिक उम्मीदें होंगी। टाइटंस का डिफेंस एकजुट होकर नहीं खेल पा रहा है जिसका खामियाजा उन्हें बार-बार भुगतना पड़ रहा है। गुजरात को गुमान सिंह से सबसे अधिक उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने काफी अधिक निराश किया है। राकेश ने भी टुकड़ों में ही प्रदर्शन किया है। गुजरात का डिफेंस तो अब तक चल ही नहीं पाया है। कुल मिलाकर टीम इस बुरे सीजन का अंत अच्छे तरीके से करने की कोशिश करेगी। हालांकि, उसके लिए पूरी टीम को एक साथ मिलकर खेलना होगा।
आइए जानते हैं इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।
TEL vs GUJ के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 111वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7
तेलुगू टाइटंस की संभावित स्टार्टिंग सेवन
आशीष नरवाल, सागर, अजीत पवार, पवन सहरावत, विजय मलिक, शंकर गडई, अंकित
गुजरात जॉयंट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन
गुमान सिंह, नीरज कुमार, मोहित, राकेश, नबीबख्श, सोमबीर, रोहित
TEL vs GUJ के बीच Pro Kabaddi 2024 के 111वें मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestions #1: अंकित (राइट कॉर्नर), विजय मलिक (ऑलराउंडर), आशीष नरवाल (रेडर), पवन सहरावत (रेडर), रोहित (डिफेंडर), गुमान सिंह (रेडर), राकेश (रेडर)
कप्तान: विजय मलिक उपकप्तान: आशीष नरवाल
Fantasy Suggestions #2: अंकित (राइट कॉर्नर), विजय मलिक (ऑलराउंडर), आशीष नरवाल (रेडर), सोमबीर (डिफेंडर), रोहित (डिफेंडर), गुमान सिंह (रेडर), राकेश (रेडर)
कप्तान: विजय मलिक उपकप्तान: गुमान सिंह