PKL 10 में 19 मैच हारने और शर्मनाक प्रदर्शन करने वाली टीम ने किया चौंकाने वाला ऐलान, दिग्गज को बनाया कोच 

PKL 10
PKL 10 में खराब प्रदर्शन करने वाली टीम ने नए कोच का किया ऐलान (Photo: Pro Kabaddi)

PKL 10: तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) का प्रदर्शन प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के 10वें सीजन (PKL 10) में काफी ज्यादा खराब रहा और टीम एक बार फिर आखिरी स्थान पर ही रही। अब टाइटंस ने अगले सीजन की तैयारी अभी से शुरू करते हुए चौंकाने वाला ऐलान है। उन्होंने कृष्ण कुमार हूडा को टीम का नया कोच बनाया है। वो श्रीनिवास रेड्डी की जगह हेड कोच की भूमिका संभालेंगे।

तेलुगु टाइटंस ने PKL 10 के लिए श्रीनिवास रेड्डी को टीम का कोच बनाया था और उन्होंने ऑक्शन में पवन कुमार सेहरावत को 2.605 करोड़ रुपये में भी खरीदा था। उम्मीद की जा रही थी कि इस सीजन इन दोनों की जोड़ी बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब होगी, लेकिन एक बार शर्मनाक प्रदर्शन ही देखने को मिला।

आपको बता दें कि PKL 10 में तेलुगु टाइटंस ने 22 मुकाबले खेले, जिसमें टीम ने सिर्फ दो मैच जीते, 19 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और एक मुकाबला उनका टाई के जरिए समाप्त हुआ। 21 अंकों के साथ वो अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहे। यह लगातार तीसरा सीजन था, जब वो पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर रहे हैं।

"टाइटंस आर्मी, इतने मुश्किल समय में हमारे साथ खड़े रहने के लिए शुक्रिया। PKL 10 उम्मीद के मुताबिक नहीं गया और हम इसकी पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। हम आपकी निराशा समझते हैं और पता है कि आपको कैसा लग रहा होगा। हालांकि, यह अंत नहीं है और हम भविष्य को देखते हुए बड़ा ऐलान कर रहे हैं। हमने बड़ा फैसला लिया है और ऐसे दिग्गज को अपना कोच बनाया है जिन्होंने पहले अपनी टीम को ऊंचाई तक पहुंचाया है। हमें गर्व हो रहा है ऐलान करने में कि कृष्ण कुमार हूडा अगले सीजन में टाइटंस टीम के हेड कोच होंगे।"

कृष्ण कुमार हूडा PKL के छठे सीजन से लेकर 9वें सीजन तक दबंग दिल्ली केसी के हेड कोच थे। उनके अंडर टीम ने पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई थी, सातवें सीजन में फाइनल खेला था, आठवें सीजन में ऐतिहासिक खिताबी जीत दर्ज की थी और 9वें सीजन में भी एलिमिनेटर तक का सफर तय किया था। तेलुगु टाइटंस भी उम्मीद करेगी कि अगले सीजन कृष्ण कुमार हूडा की कोचिंग में टीम कमाल करने में कामयाब होगी।

PKL 10 के सेमीफाइनल में कौन सी 4 टीमें पहुंची हैं?

PKL 10 के प्लेऑफ की शुरुआत हो चुकी है और इस सीजन की 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें मिल गई हैं। पुनेरी पलटन, जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स ने टॉप 4 में जगह बनाई है। अब 28 फरवरी को पुणे vs पटना और जयपुर vs हरियाणा मैच देखने को मिलने वाला है।

Quick Links