प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का 9वां (PKL 2022) सीजन इस समय बैंगलोर में चल रहा है। पहले दो दिनों में कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिल चुके हैं और आने वाले दिनों में और भी रोमांचक मैच देखने को मिल सकते हैं। इस बीच PKL के तीन बड़े नियमों में चौंकाने वाले बदलाव किए गए हैं।सबसे खास बात यह है कि PKL ने विवादित लॉबी रूल को स्क्रैप कर दिया है और सभी टीमों के लिए यह राहत वाली बात है। लॉबी रूल के अनुसार अगर कोई बिना किसी डिफेंडर को टच किए रेडर लॉबी (येलो एरिया) में चला जाता है और इसके बाद अगर कोई डिफेंडर भी लॉबी में चला जाता है, रेडर के साथ लॉबी में जाने वाले डिफेंडर्स भी आउट हो जाते थे। इसे लेकर काफी विवाद भी देखने को मिला था। View this post on Instagram Instagram PostPKL 8 में बेंगलुरु बुल्स vs बंगाल वॉरियर्स मैच में मोहम्मद नबीबक्श लॉबी में चले गए थे और उनके बाद बुल्स के सभी डिफेंडर्स भी उस पार्ट का हिस्सा बन गए थे। इसी वजह से नबीबक्श के साथ सभी डिफेंडर्स भी आउट हो गए थे और यह मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ था। हालांकि अब इस नियम को खत्म कर दिया गया है और अगर कोई रेडर लॉबी में जाता है तो सिर्फ वहीं आउट होगा।ESPN के साथ बात करते हुए PKL के टेक्निकल डाइरेक्टर ई प्रसाद राव ने कहा,"खेल भावना को देखते हुए लीग ने इस नियम में बदलाव कर दिया है। इस सीजन से अगर रेडर बिना टैकल हुुए लॉबी में जाता है, तो उस रेड को वहीं पर खत्म माना जाएगा और इसके बाद लॉबी में जाने वाले डिफेंडर को आउट नहीं माना जाएगा।"Pro Kabaddi League, PKL के और कौन से नियम में बदलाव हुए हैं?आपको बता दें कि हर मैच में एक टीम से 7 खिलाड़ी प्लेइंग 7 का हिस्सा होते हैं और 5 खिलाड़ियों को बतौर सब्सटीट्यूट के तौर पर रिजर्व में रखा जाता है। हालांकि 12 खिलाड़ियों की लिमिट को बढ़ाकर 14 कर दिया गया है, जिसका मतलब साफ है कि एक मैच में टीम 14 खिलाड़ियों का नाम दे सकती है।इसे लेकर ई राव प्रसाद ने ESPN से कहा,"मैचों की संख्या अब ज्यादा हो चुकी है, लंबा सीजन, करीबी मुकाबले और इंजरी को ध्यान में रखते हुए हमने इस सीजन से मैच वाले दिन स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों को 12 से 14 करने का फैसला लिया है।"इसके अलावा अभी तक PKL के एक मैच में हर टीम 5 और हाफ टाइम के समय सब्सीट्यूशन कर सकती है। हालांकि अब इसकी संख्या में भी इजाफा कर दिया गया है और 9वें सीजन से सभी टीमों को पूरे मैच के दौरान 7 सब्सटीट्यूशन करने के मौके मिलेंगे। हाफ टाइम को मिलाकर टीम 8 सब्सटीट्यूशन कर सकती हैं। View this post on Instagram Instagram Post