कोरोना महामारी के कारण दो साल के इंतजार के बाद वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन का जोरदार आगाज शेरेटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड कन्वेंशन सेंटर में तैयार बायो सेक्योर बबल में हुआ। लम्बे अंतराल के बाद लीग का आयोजन हो रहा था, लिहाजा इसका शुरुआती कार्यक्रम कुछ इस तरह तय किया गया कि शुरू के चार दिनों में ही सभी 12 टीमों को अपना दम दिखाने का मौका मिल जाए और साथ ही इन टीमों के फैन्स भी लीग की वापसी को जेहनी तौर पर महसूस कर सकें।
आठवां सीजन सबके लिए अहम और चुनौतीपूर्ण था। तमाम चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करते हुए आखिरकार 22 दिसंबर को इसका आगाज हुआ। ओलंपिक में भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक विजेता एथलीट नीरज चोपड़ा द्वारा गाए गए राष्ट्रगान के साथ मैट पर यू मुम्बा और बेंगलुरू बुल्स का मुकाबला शुरू हुआ। पहले सप्ताह में कुल 19 मुकाबले खेले गए। सभी टीमें तीन-तीन मुकाबले खेल चुकी हैं। सभी मुकाबले एक से बढ़कर एक रहे। अधिकांश का परिणाम अंतिम मिनट या अंतिम रेड पर हुआ। तीन मुकाबले टाई भी रहे।
इस दौरान कई कीर्तिमान भी बने। मसलन, यू मुम्बा ने बुल्स को 46-30 के अंतर हराकर लीग इतिहास में पहले मैच में सबसे अधिक अंक जुटाने का रिकार्ड बनाया। मुम्बा के अभिषेक सिंह ने इस मैच में 19 अंक हासिल किए, जो पहले सप्ताह की समाप्ति तक रिकार्ड बना हुआ है। इसी तरह दबंग दिल्ली के नवीन कुमार ने सुपर-10 की हैट्रिक लगाई जबकि कई नए चेहरे उभरकर सामने आए। हां, राहुल चौधरी और रोहित कुमार जैसे कुछ दिग्गजों ने निराश भी किया।
अंक तालिका की बात की जाए तो दिल्ली 13 अंकों के साथ टॉप पर है। तीन बार के चैम्पियन पटना पायरेट्स दूसरे, मौजूदा चैम्पियन बंगाल वॉरियर्स तीसरे, जयपुर पिंक पैंथर्स चौथे स्थान पर है। इन तीनों के 11-11 अंक हैं। बेंगलुरू बुल्स 10 अंकों के साथ पांचवें और यू मुम्बा 9 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। टेबल में टॉप-6 में शामिल टीमें में सिर्फ दिल्ली ही है, जिसने अब तक खिताब नहीं जीता है। दिल्ली की टीम पिछले सीजन के फाइनल में बंगाल से हार गई थी।
लीग अब अपने दूसरे सप्तान में प्रवेश कर चुका है। आइए जानते हैं कि पहले सप्ताह के मुख्य हाइलाइट्स क्या रहे।
सप्ताह के टॉप रेडर्स -
1.नवीन कुमार (दबंग दिल्ली) – नवीन एक्सप्रेस ने सुपर-10 की हैट्रिक लगाकर दिल्ली को पहले हफ्ते में एकमात्र अजेय टीम बनाए रखा। उनके नाम सबसे ज्यादा रेड प्वाइंट (42) हैं। नवीन ने एक रेडर के अधिकांश कौशल का प्रदर्शन किया है। हमले के लिए जाने से पहले नवीन ने हमेशा विपक्षी टीम के डिफेंस की ताकत का आकलन किया है।
2.अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स) – पहले सीजन के विजेता जयपुर की उम्मीदें इस युवा रेडर के इर्द-गिर्द बुनते हैं, जो यू मुंबा से उनके साथ शामिल हुए थे। नवीन के अलावा सुपर-10 की हैट्रिक लगाने वाले वह दूसरे रेडर हैं। हालांकि उनकी टीम अजेय नहीं है। अर्जुन ने अब तक 38 रेड अंक बनाए हैं। वह 13 अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ डू ओर डाई रेडर हैं। अर्जुन की सबसे बड़ी ताकत बोनस अंक हैं।
3.पवन सहरावत (बेंगलुरू बुल्स): सीजन के पहले सप्ताह में पवन की फ्री फ्लोइंग रेडिंग नहीं दिखी, लेकिन फिर भी वह तीन मैचों में 36 अंक हासिल करने और अपनी टीम को हार से उबरने में मदद करने में सफल रहे।
सप्ताह के टॉप डिफेंडर्स-
सुरेंदर नाडा (हरियाणा) - तीन मैचों में 12 टैकल पॉइंट्स के साथ, नाडा ने पीकेएल के अपने शुरुआती दिनों की झलक दिखाई। उन्होंने अपने ट्रेडमार्क एंकल होल्ड और बैक होल्ड का झलक दिखाया। वह दो सीज़न के अंतराल के बाद वापस आए हैं क्योंकि वह चोटिल थे। उनके पास सबसे ज्यादा सुपर टैकल भी हैं।
मोहम्मदरेज़ा चियानेन (पटना) - 12 टैकल पॉइंट के साथ, वह डिफेंडर तालिका में दूसरे नंबर पर है। लेकिन संख्या से अधिक, वह जिस तरह से एंकल और डबल थाई होल्ड कर रहे हैं, वह देखने लायक है।
जयदीप (हरियाणा) – अब तक 11 टैकल पॉइंट्स के साथ, हरियाणा के इस युवा डिफेंडर ने पहले दो मैचों में दो हाई फाइव सहित पहले सप्ताह में अपनी गहरी छाप छोड़ी।
सप्ताह के सबसे करीबी मुकाबले
यूपी ने पटना को 36-35 से हराया: आठवें सीजन के 10वें मैच का नतीजा अंतिम रेड पर निकला। यह मैच परदीप नरवाल बनाम पटना पाइरेट्स भी माना जा रहा था। अपने पुराने चहेते परदीप को आठ बार टैकल करके पटना के डिफेंडर्स ने उनके खिलाफ मनोवैज्ञानिक जीत हासिल कर ली लेकिन अंतिम रेड के रोमांच में वे अपनी टीम को एक अंक के फासले से हार से नहीं बचा सके। यूपी के सुरेंद्र गिल ने आखिरी रेड पर पटना को बोनस लेते हुए हराया।
गुजरात के खिलाफ दिल्ली ने 24-24 से टाई खेला : आखिरी रेड में नवीन ने अंक हासिल किया और मैच को टाई कराया।
यू मुंबा के खिलाफ थलाइवाज का मैच 30-30 से टाई: एक समय 10 अंकों की लीड लेने के बावजूद मैच के अंतिम समय में पीछे चल रही थलाइवाज ने अपने डिफेंस के शानदार खेल की बदौलत यू मुम्बा के खिलाफ 30-30 से टाई खेला।
थलाइवाज औऱ टाइटंस ने खेला 40-40 से टाई : मैच के अंतिम रेड में मंजीत पर रुतुराज कोरवी के टैकल के साथ टाइटन्स ने मैच को टाई कराया।
बेंगलुरू ने बंगाल 36-35 से हराया: अंतिम मिनट में 33-33 के स्कोर का स्कोर और पवन सहरावत मैट से बाहर। सब्सीट्यूट डोंग जियोन ली ने अंतिम पलों में मैट पर एंट्री मारी और बेंगलुरू बुल्स को बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ जीत हासिल करने वाला अंतर दे दिया। बंगाल वॉरियर्स के इस्माइल नबीबक्श ने कबड्डी के मैट पर कुश्ती जैसा नजारा पेश करते हुए मैच को टाई कराने का भरपूर प्रयास किया लेकिन वह अपनी टीम को एक अंक के अंतर से हार से नहीं बचा सके।
सप्ताह के उभरते हुए खिलाड़ी
अर्जुन देशवाल- रेडर (जयपुर)- पहले सीजन के विजेता जयपुर की उम्मीदें इस युवा रेडर के इर्द-गिर्द बुनते हैं, जो यू मुंबा से उनके साथ शामिल हुए थे। नवीन के अलावा सुपर-10 की हैट्रिक लगाने वाले वह दूसरे रेडर हैं। हालांकि उनकी टीम अजेय नहीं है। अर्जुन ने अब तक 38 रेड अंक बनाए हैं। वह 13 अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ डू ओर डाई रेडर हैं। अर्जुन की सबसे बड़ी ताकत बोनस अंक हैं।
जयदीप- डिफेंडर- (हरियाणा) - अब तक 11 टैकल पॉइंट्स के साथ, हरियाणा के इस युवा डिफेंडर ने पहले दो मैचों में दो हाई5 सहित पहले सप्ताह में गहरी छाप छोड़ी।
असलम इनामदार - ऑल राउंडर - (पुणे) - असलम पीकेएल-8 में सबसे प्रभावशाली प्रतिभाओं में से एक के रूप में आए। जिस तरह से वह किसी भी डिफेंस के खिलाफ बोनस के लिए जाते है और अपने शानदार एंकलहोल्ड के साथ डिफेंस में मदद करते है, वह वाकई काबिलेतारीफ है। वह कोच अनूप कुमार के गेम प्लान का अभिन्न हिस्सा हैं।
नोट: इसमें सिर्फ 28 दिसंबर 2021 तक हुए मुकाबलों के ही आंकड़े शामिल हैं।
Press Release