प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 8वें सीजन (PKL) में 7 फरवरी को दो मुकाबले खेले जाने वाले हैं। गुजरात जायंट्स का मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स (GUJ vs JAI) से होने वाला है और गत विजेता बंगाल वॉरियर्स का मुकाबला तेलुगु टाइटंस (BEN vs TEL) के खिलाफ होगा।
गुजरात जायंट्स vs जयपुर पिंक पैंथर्स
गुजरात जायंट्स का डिफेंस काफी मजबूत है और अगर वो अच्छा करते हैं, तो निश्चित ही उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है। पिछले कुछ मैचों से रेडिंग में अजय कुमार और परदीप कुमार काफी अच्छा कर रहे हैं। इस समय मोमेंटम भी उनके पास है और वो इसे ही जारी रखना चाहेंगे। दूसरी तरफ अर्जुन देशवाल का फॉर्म पिछले कुछ मैचों से थोड़ा खराब हुआ है और इसका नुकसान जयपुर को हुआ है। दीपक हूडा और संदीप ढुल जरूर लगातार टीम के लिए अच्छा कर रहे हैं। हालांकि टीम को अर्जुन देशवाल से काफी उम्मीद होगी। इस मैच में गुजरात जायंट्स के जीतने के चांस ज्यादा नजर आ रहे हैं।
बंगाल वॉरियर्स vs तेलुगु टाइटंस
PKL 8 में गत विजेता की फॉर्म काफी खराब चल रही है और पिछले तीनों मैच वो हारे हैं। उन्हें इस समय जीत की सख्त जरूरत है और कप्तान मनिंदर सिंह को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होगा। इसके अलावा बंगाल वॉरियर्स के डिफेंस को भी अतिरिक्त जिम्मेदारी उठानी होगी। दूसरी तरफ तेलुगु टाइटंस की टीम अनुभव की कमी है और इसी वजह से वो मैच का अंत उस तरीके से नहीं कर पाते हैं जैसा वो करना चाहते हैं। उनके प्रमुख खिलाड़ियों को चोट नहीं लगती तो टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा हो सकता था। हालांकि इस मैच में बंगाल वॉरियर्स के जीतने की ज्यादा उम्मीद लग रही है।
PKL 8 आज होने वाले मैचों का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?
गुजरात जायंट्स vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच शाम 7:30 बजे और बंगाल वॉरियर्स vs तेलुगु टाइटंस मैच रात 8:30 बजे से लाइव आएगा। दोनों मैचों का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देख सकते हैं।