UP Yoddhas vs Tamil Thalaivas Dream 11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में मंगलवार को यूपी योद्धाज का सामना तमिल थलाइवाज से होगा। यूपी की टीम शानदार लय में चल रही है और पिछले चार मैचों से नहीं हारी है। यूपी ने इतनी अच्छी वापसी की है, लेकिन इसके बावजूद टॉप-6 से बाहर हैं। थलाइवाज की टीम एकदम से लय में नहीं है और उनके लिए वापसी बड़ी कठिन दिख रही है। थलाइवाज ने पिछले पांच में से चार मैच गंवाए हैं। इस सीजन थलाइवाज को 12 में से केवल चार मैचों में जीत मिली है।
थलाइवाज ने सचिन तंवर को खरीदने के लिए अपना खजाना खाली कर दिया था, लेकिन ये दांव उन पर उलटा पड़ गया है। सचिन इस सीजन केवल 64 रेड पॉइंट ले सके हैं और दो मैचों में उन्हें टीम से बाहर भी रखा गया है। नरेंदर कंडोला भी कुछ खास नहीं कर सके हैं। डिफेंस में भी टीम एकदम बिखरी हुई नजर आई है। यूपी की टीम की ये वापसी भवानी राजपूत और गगन गौड़ा ने कराई है। सुरेंदर गिल पिछले पांच मैच नहीं खेले हैं, लेकिन इसका असर टीम पर पड़ता नहीं दिख रहा है। डिफेंस में हितेश के रूप में यूपी ने एक सरप्राइज पैकेज निकाला है।
आइए जानते हैं इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।
UP vs TAM के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 77वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7
तमिल थलाइवाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन
नरेंदर कंडोला, एम अभिषेक, अनुज गावड़े, सचिन, विशाल चहल, आमिर बस्तामी, नितेश कुमार
यूपी योद्धाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन
कुमार केशव, आशू सिंह, महेंदर सिंह, भवानी राजपूत, भरत, हितेश, सुमित
UP vs TAM के बीच Pro Kabaddi 2024 के 77वें मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestions #1: सुमित (लेफ्ट कॉर्नर), हितेश (राइट कवर), भवानी राजपूत (रेडर), गगन गौड़ा (रेडर), आमिर बस्तामी (डिफेंडर), नितेश कुमार (लेफ्ट कॉर्नर), मोईन शफागी (डिफेंडर)
कप्तान: भवानी राजपूत उपकप्तान: हितेश
Fantasy Suggestions #2: सुमित (लेफ्ट कॉर्नर), हितेश (राइट कवर), भवानी राजपूत (रेडर), गगन गौड़ा (रेडर), आमिर बस्तामी (डिफेंडर), नितेश कुमार (लेफ्ट कॉर्नर), भरत हूडा (ऑलराउंडर)
कप्तान: भवानी राजपूत उपकप्तान: नितेश कुमार