प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स के खिलाफ वापसी के लिए तैयार यूपी योद्धा 

PKL 8 में यूपी योद्धा vs पटना पाइरेट्स का मैच होगा (Photo : UP Yoddha)
PKL 8 में यूपी योद्धा vs पटना पाइरेट्स का मैच होगा (Photo : UP Yoddha)

प्रो कबड्डी लीग खेलने वाली जीएमआर ग्रुप की फ्रैंचाइज़ी यूपी योद्धा का अगला लक्ष्य जीत के साथ वापसी करना है। यूपी योद्धा अपने दूसरे गेम में तीन बार के पीकेएल विजेता पटना पाइरेट्स का सामना करने के लिए तैयार हैं और यह मैच 25 दिसंबर को खेला जाएगा। यूपी योद्धा को पीकेएल 8 के अपने पहले मैच में गत चैंपियन बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ हुए रोमांचक मैच में हार मिली थी।

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते पीकेएल के सभी मैच बेंगलुरु के शेरेटन ग्रैंड व्हाइटफील्ड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में बायो बबल में खेले जा रहे हैं । यूपी योद्धा और पटना पाइरेट्स के मैच का सीधा प्रसारण स्टारस्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर शाम 7:30 बजे (भारतीय समयअनुसार) से किया जाएगा।

यूपी योद्धा का पटना पाइरेट्स के साथ आखिरी मुकाबला ठीक 840 दिन पहले हुआ था, जहां योद्धा ने पटना पाइरेट्स को आसानी से 41-29 के अंतर से हरा दिया था । दोनों टीमें अब तक कुल 8 बार आमने-सामने आ चुके हैं, जिसमें से यूपी योद्धा ने कुल तीन मुकाबले जीते हैं और एक मैच ड्रॉ रहा है।

इस गेम में प्रशंसकों का बहुत सारा समर्थन और रोमांच देखने को मिल सकता है क्योंकि यूपी योद्धा के स्टार रेडर परदीप नरवाल अपनी पूर्व टीम पटना पाइरेट्स के खिलाफ पहली बार मैट पर उतरेंगे। पटना पाइरेट्स में रहते हुए ही परदीप नरवाल ने पीकेएल के इतिहास में एक ही रेड में सबसे अधिक सुपर अंक अर्जित करने का अटूट रिकॉर्ड बनाया था।

मैच से पहले यूपी योद्धा के मुख्य कोच, जसवीर सिंह ने कहा,

“हम पटना पाइरेट्स के खिलाफ अपने दूसरे मुकाबले की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हम जैसी उम्मीद कर रहे थे, उसके अनुसार हमें शुरुआत नहीं मिल पायी परन्तु मैं इस बात से खुश हूँ कि लड़कों ने हार नहीं मानी और वो जी जान से मेहनत कर रहे हैं। हम बंगाल के खिलाफ जीत के बहुत करीब आ गए थे, लेकिन यही कबड्डी को रोमांचक बनाता है। हमने अपने पिछले गेम से काफी कुछ सीखा है और हम पाइरेट्स के खिलाफ जीत की राह पर लौटने की उम्मीद कर रहे हैं।

यूपी योद्धा का प्रमुख प्रायोजक एबीपी न्यूज है, जबकि आयोडेक्स, सोशियोस डॉट कॉम और एनकॉम लाउंज यूपी योद्धा के मुख्य प्रायोजक हैं। इसके साथ ही अमाज़ा इनवर्टर और लाइफलॉन्ग, सहयोगी प्रायोजकों के रूप में टीम का हिस्सा हैं।

Press Release

Quick Links

Edited by Narender
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications