Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में यूपी योद्धाज द्वारा किए गए प्रदर्शन पर नज़र

UP Yoddhas Pro Kabaddi league 10th season performance best raider and defender
जानें कैसा था PKL सीजन-10 में यूपी योद्धाज का प्रदर्शन? (Photo Credit: X/@UpYoddhas)

UP Yoddhas PKL Season 10 Performance: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 10 में यूपी योद्धाज का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। टीम में परदीप नरवाल (परदीप नरवाल) जैसे स्टार रेडर की मौजूदगी के बाद भी यूपी योद्धाज अंक तालिका में 11वें स्थान पर रही थी। यह पहला मौका था जब PKL इतिहास में यूपी की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम हुई थी।

इस दौरान यूपी योद्धाज ने PKL 10 में कुल 22 मुकाबले खेलते हुए महज 4 में जीत हासिल की थी और 1 मैच ट्राई रहा था। वहीं, योद्धाज को कुल 17 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। यूपी योद्धाज ने पिछले सीजन में कुल 743 पॉइंट्स स्कोर किए थे, जिसमें रेडिंग में 434 और टैकल करते हुए 224 पॉइंट्स स्कोर किए।

इसके अलावा उन्होंने औसतन प्रति मैच 33.77 पॉइंट्स ही स्कोर किए, जोकि दिखाता है कि क्यों यूपी ने काफी ज्यादा निराश किया। ऐसे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं Pro Kabaddi League सीजन 10 में यूपी योद्धा टीम और उनके खिलाड़ियों द्वारा किए गए प्रदर्शन के बारे में।

Pro Kabaddi League सीजन 10 में यूपी योद्धाज के सर्वश्रेष्ठ रेडर और डिफेंडर कौन थे?

यूपी योद्धाज के टॉप 3 रेडर्स?

1. परदीप नरवाल- PKL 10 में यूपी योद्धाज के सबसे सफल रेडर रहे परदीप नरवाल ने कुल 17 मुकाबलों में टीम के लिए 122 प्वाइंट हासिल किए।

2. गगन गौड़ा- यूपी योद्धाज के लिए गगन गौड़ा ने 13 मैचों में 92 पॉइंट्स स्कोर किए थे और वो टीम के दूसरे बेस्ट रेडर थे।

3. सुरेंदर गिल- Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में सुरेंदर गिल चोटिल रहे थे और 10 मैचों में 87 पॉइंट्स स्कोर किए थे।

यूपी योद्धाज के टॉप-3 डिफेंडर कौन थे?

1. सुमित सांगवान- लेफ्ट कॉर्नर सुमित सांगवान ने Pro Kabaddi League सीजन-10 में यूपी योद्धाज के लिए खेलते हुए 22 मैचों में कुल 61 टैकल पॉइंट्स हासिल किए।

2. नितेश कुमार- यूपी योद्धाज के पूर्व कप्तान नितेश कुमार ने PKL सीजन 10 में खेले 16 मैचों में 37 टैकल पॉइंट्स स्कोर किए।

3. हितेश- PKL 10 में यूपी योद्धाज के लिए खेलते हुए हितेश ने 17 मैचों में 31 टैकल पॉइंट्स स्कोर किए।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now