PKL: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League, PKL) में यूपी योद्धा (UP Yoddhas) की टीम ने पहली बार सीजन 5 में हिस्सा लिया था और तब से लेकर अभी तक वो हर सीजन प्ले-ऑफ में पहुंचने में कामयाब हुए हैं, लेकिन वो अभी तक फाइनल में नहीं पहुंचे हैं। PKL 8 में भी वो सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गए थे।
यूपी योद्धा ने PKL 8 में शानदार प्रदर्शन करने वाले ज्यादातर खिलाड़ियों को अपने साथ PKL 9 के लिए बनाए रखा है। इसमें नितेश कुमार, सुमित सांगवान, आशु सिंह, रोहित तोमर, सुरेंदर गिल, परदीप नरवाल, शुभम कुमार जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। भले ही उन्होंने परदीप नरवाल को ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया था, लेकिन FBM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए डुबकी किंग को एक बार फिर अपनी टीम में शामिल किया।
पुराने खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखने के अलावा यूपी योद्धा की टीम ने नितिन तोमर, अबोज़ार मिघानी, जयदीप, के रतन जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ जोड़ा है। टीम में दुर्गेश और महिपाल जैसे खिलाड़ी हैं, जिनसे काफी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। इसी वजह से वो यूपी योद्धा की टीम PKL 9 में खिताब जीतने के प्रबल दावेदार नज़र आ रही है। PKL 9 में यूपी योद्धा अपने अभियान की शुरुआत 7 अक्टूबर को ही करने वाली है। उनका पहला मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ होने वाला है।
Pro Kabaddi League के 9वें सीजन के लिए क्या है यूपी योद्धा की टीम?
नितेश कुमार, सुमित सांगवान, आशु सिंह, शुभम कुमार, परदीप नरवाल, सुरेंदर गिल, जेम्स कमवेती, जयदीप, अबोज़ार मिघानी, नितिन तोमर, गुलवीर सिंह, के रतन, दुर्गेश कुमार, रोहित तोमर, अमन, महिपाल, अनिल कुमार, गुरदीप, नेहल देसाई, नितिन पनवार और बाबू।
PKL 9 के जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ पहले मैच के लिए यूपी योद्धा की संभावित प्लेइंग 7 क्या हो सकती हैं?
नितेश कुमार (राइट कॉर्नर), नितिन तोमर (राइट इन), आशु सिंह (राइट कवर), परदीप नरवाल(सेंटर), शुभम कुमार (लेफ्ट कवर), सुरेंदर गिल (लेफ्ट इन) और सुमित सांगवान (लेफ्ट कॉर्नर)।