प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में 26 दिसंबर को दो जबरदस्त मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला दबंग दिल्ली और गुजरात जायंट्स के बीच हुआ, तो दूसरे मुकाबले में गत विजेता बंगाल वॉरियर्स का सामना बेंगलुरु बुल्स से हुआ। PKL 8 का 13वां मुकाबला जहां टाई रहा, तो बेंगलुरु बुल्स ने अपना लगातार दूसरा मैच जीता।
दबंग दिल्ली और गुजरात जायंट्स के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला। यह मैच अंतिम रेड के बाद टाई हुआ और अंत में स्कोर 24-24 रहा। PKL 8 का 14वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने गत विजेता बंगाल वॉरियर्स को बेहद करीबी मुकाबले में 36-35 से हराया था।
PKL 8 में हुए दोनों मुकाबलों में कुल मिलाकर तीन रेडर्स ने सुपर 10 लगाए। दबंग दिल्ली के लिए नवीन कुमार, बंगाल वॉरियर्स के लिए मनिंदर सिंह और बेंगलुरु बुल्स के लिए पवन कुमार सेहरावत ने सुपर 10 लगाए। गुजरात जायंट्स के लिए राकेश नरवाल भले ही सुपर 10 पूरा नहीं कर पाएस लेकिन उन्होंने 9 पॉइंट्स हासिल किए। भले ही किसी डिफेंडर ने हाई 5 नहीं लगाया, लेकिन सुनील कुमार (4), मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श (3) और दर्शन जे (3) ने काफी ज्यादा प्रभावित किया।
PKL के तीसरे दिन खेले गए मैचों में किन खिलाड़ियों को चुना गया बेस्ट रेडर और बेस्ट डिफेंडर?
PKL मैच 13, दबंग दिल्ली (24) vs (24) बेंगलुरु बुल्स
परफेक्ट रेडर ऑफ द मैच - नवीन कुमार (दबंग दिल्ली)
डिफेंडर ऑफ द मैच - सुनील कुमार (गुजरात जायंट्स)
चेंजर ऑफ द मैच - राकेश नरवाल (गुजरात जायंट्स)
मोमेंट ऑफ द मैच - नवीन कुमार (दबंग दिल्ली)
PKL मैच 14, बेंगलुरु बुल्स (36) vs (35) बंगाल वॉरियर्स
परफेक्ट रेडर ऑफ द मैच - मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स)
डिफेंडर ऑफ द मैच - मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श (बंगाल वॉरियर्स)
चेंजर ऑफ द मैच - डॉन्ग जॉन ली (बंगाल वॉरियर्स)
मोमेंट ऑफ द मैच - पवन कुमार सेहरावत (बेंगलुरु बुल्स)