प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के तीसरे दिन कुल मिलाकर तीन मुकाबले खेले गए। दबंग दिल्ली, बेंगलुरु बुल्स और गत विजेता बंगाल वॉरियर्स ने अपने-अपने मुकाबले जीते। इस समय दबंग दिल्ली की टीम अंक तालिका में पहले, बंगाल वॉरियर्स की टीम दूसरे और यू मुंबा की टीम तीसरे स्थान पर है।
दबंग दिल्ली ने अपने दूसरे मुकाबले में यू मुंबा को 31-27 से हराते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की। बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज को 38-30 से हराते हुए PKL के इस सीजन की पहली जीत दर्ज की और तमिल थलाइवाज को भी पहली शिकस्त मिली। तीसरे मुकाबले में गत विजेता बंगाल वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को 31-28 से हराते हुए लगातार दूसरा मैच जीता।
तीसरे दिन नवीन कुमार और राकेश नरवाल ने सुपर 10 लगाया, तो सौरभ नंदल और साहिल ने हाई 5 लगाया। इसके अलावा पवन सेहरावत, मनिंदर सिंह, जोगिंदर नरवाल जैसे खिलाड़ियों ने भी अपनी टीमों के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।
PKL के तीसरे दिन खेले गए मैचों में किन खिलाड़ियों को चुना गया बेस्ट रेडर और बेस्ट डिफेंडर?
PKL मैच 7, दबंग दिल्ली (31) vs (27) यू मुंबा
परफेक्ट रेडर ऑफ द मैच - नवीन कुमार (दबंग दिल्ली)
डिफेंडर ऑफ द मैच - जोगिंदर नरवाल (दबंग दिल्ली)
चेंजर ऑफ द मैच - नवीन कुमार (दबंग दिल्ली)
मोमेंट ऑफ द मैच - नवीन कुमार (दबंग दिल्ली)
PKL मैच 8, बेंगलुरु बुल्स (38) vs (30) तमिल थलाइवाज
परफेक्ट रेडर ऑफ द मैच - पवन कुमार सेहरावत (बेंगलुरु बुल्स)
डिफेंडर ऑफ द मैच - सौरभ नंदल (बेंगलुरु बुल्स)
गेम चेंजर ऑफ द मैच - भरत (बेंगलुरु बुल्स)
मोमेंट ऑफ द मैच - पवन कुमार सेहरावत (बेंगलुरु बुल्स)
PKL मैच 9, बंगाल वॉरियर्स (31) vs (28) गुजरात जायंट्स
परफेक्ट रेडर ऑफ द मैच - राकेश नरवाल (गुजरात जायंट्स)
डिफेंडर ऑफ द मैच - रिंकू नरवाल (बंगाल वॉरियर्स)
चेंजर ऑफ द मैच - मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स)
मोमेंट ऑफ द मैच - रिंकू नरवाल (बंगाल वॉरियर्स)