Rohit Kumar in New Role : प्रो कबड्डी लीग का टाइटल जीत चुके पूर्व दिग्गज कप्तान को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। इस खिलाड़ी ने पीकेएल में काफी शानदार खेल दिखाया था और अपनी कप्तानी में छठे सीजन के दौरान बेंगलुरु बुल्स को प्रो कबड्डी लीग का चैंपियन भी बनाया था। अब उन्हें एक अहम टूर्नामेंट के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।रोहित कुमार को यूथ एशियन गेम्स के लिए मिली बड़ी जिम्मेदारीहम बात कर रहे हैं स्टार रेडर रोहित कुमार की, जो अब नई भूमिका में नजर आने वाले हैं। दरअसल रोहित कुमार को यूथ एशियन गेम्स के लिए यूथ ब्वॉयज टीम के सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा बनाया गया है। इस सेलेक्शन कमेटी में पूर्व दिग्गज डिफेंडर मंजीत छिल्लर और जयपुर पिंक पैंथर्स के पूर्व कोच श्रीनिवास रेड्डी भी हैं। इस तरह रोहित कुमार अब यूथ एशियन गेम्स के लिए भारत की कबड्डी टीम का चयन करेंगे।रोहित कुमार की अगर बात करें तो वो भारतीय कबड्डी का बड़ा नाम हैं। उनकी कप्तानी में ही बेंगलुरु बुल्स ने छठे सीजन के दौरान पीकेएल का टाइटल अपने नाम किया था। उस सीजन बेंगलुरु बुल्स के लिए पवन सेहरावत ने शानदार खेल दिखाया था। उन्होंने फाइनल मैच में जबरदस्त प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई थी। हालांकि उसके बाद से रोहित कुमार का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और धीरे-धीरे वो पीकेएल से एकदम गायब हो गए। रोहित कुमार पिछले सीजन पुनेरी पलटन के असिस्टेंट कोच थे। View this post on Instagram Instagram Postरोहित कुमार के PKL करियर पर एक नजररोहित कुमार ने अपने प्रो कबड्डी लीग करियर में अभी तक कुल मिलाकर 101 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 730 पॉइंट्स हासिल किए हैं। उन्होंने 16 सुपर रेड अपने करियर में लगाया था और 26 सुपर-10 भी लगा चुके हैं। रोहित कुमार के रेडिंग में 683 रेड पॉइंट्स हैं और डिफेंस में भी 47 टैकल पॉइंट्स हैं। वो आखिरी बार 9वें सीजन के दौरान पीकेएल में खेलते हुए नजर आए थे। उस सीजन भी उन्हें मात्र 2 ही मैच में खेलने का मौका मिला था। हालांकि अब रोहित कुमार को एक बड़ी जिम्मेदारी सेलेक्टर के तौर पर मिली है।