प्रो कबड्डी लीग में जयपुर में खेले गए जोन ए के एक मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने घरेलू टीम जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-27 से आसानी से हरा दिया। जीत की बदौलत हरियाणा स्टीलर्स ने अंक तालिका में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा, वहीं पांचवें स्थान पर मौजूद जयपुर पिंक पैंथर्स के टूर्नामेंट में आगे जाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान सुरेंदर नाडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 अंक हासिल किये और दीपक कुमार दहिया ने भी 8 अंक हासिल कर उनका बखूबी साथ दिया। प्रशांत कुमार राय ने 7 और वज़ीर सिंह ने 6 अंक हासिल किये। जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से तुषार पाटिल ने सबसे ज्यादा 7 अंक हासिल किये।
8 points each for Deepak and Surender = 1 solid win. #GaadDiyaLathpic.twitter.com/zwPVHTrx35
— Haryana Steelers (@HaryanaSteelers) October 11, 2017
.@JaipurPanthers have taken the upper hand beating @HaryanaSteelers in the Matchday Panga. Can they take #JAIvHAR too? #LePanga pic.twitter.com/kf5sOqA55F
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 11, 2017