पटना पाइरेट्स के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान परदीप नरवाल ने प्रो कबड्डी लीग में 900 रेड पॉइंट हासिल कर इतिहास रच दिया है। परदीप ने 7 अगस्त को हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ पटना में 900 अंकों का रिकॉर्ड बनाया। रेडिंग में जहाँ परदीप 900 अंक लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं, वहीं प्रो कबड्डी में कुल मिलाकर 900 अंकों का रिकॉर्ड बनाने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बने। इससे पहले मौजूदा सीजन में ही राहुल चौधरी ने 900 अंकों का रिकॉर्ड बनाया था।
प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सीजन में बेंगलुरु बुल्स के लिए डेब्यू करने वाले परदीप नरवाल तीसरे सीजन में पटना पाइरेट्स की टीम में आ गए और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। पटना के लिए पहले सीजन में उन्होंने 121 और दूसरे सीजन में 133 अंक हासिल लिए, हालाँकि प्रो कबड्डी के पांचवें सीजन में उन्होंने सबको पीछे छोड़ते हुए 369 अंक हासिल किये और पटना पाइरेट्स को लगातार तीसरी बार खिताब दिलाने में सबसे अहम योगदान दिया।
पांचवें सीजन में उन्होंने एक मैच में सबसे ज्यादा 34 अंक लेने का रिकॉर्ड भी बनाया और साथ ही एक रेड में भी उन्होंने सबसे ज्यादा अंक हासिल किये थे। उन्होंने एक रेड में 6 खिलाड़ियों को बाहर किया था और टीम को आठ अंक मिले थे। परदीप के नाम साथ ही 46 सुपर 10 और 40 सुपर रेड भी दर्ज़ हैं और यह भी प्रो कबड्डी का एक रिकॉर्ड ही है।
प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में परदीप ने 233 अंक हासिल किये, लेकिन इस बार वह टीम को खिताबी जीत नहीं दिला सके थे। सातवें सीजन में उन्होंने अभी तक 6 मैचों में 47 अंक हासिल किये हैं, लेकिन टीम का प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा है। पटना पाइरेट्स को होम लेग में लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा।
परदीप के नाम फ़िलहाल कुल मिलाकर 912 अंक हैं, जिसमें 905 रेड के अंक हैं। उनसे आगे सिर्फ राहुल चौधरी हैं, जिनके नाम फ़िलहाल 919 अंक हैं, जिसमें रेड के 864 अंक हैं।