स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीज़न-4 के तीसरे दिन दूसरे मुक़ाबले में पटना पाइरेट्स ने पुनेरी पलटन को हरा कर इस सीज़न की पहली जीत दर्ज की। तो वहीं पुनेरी पलटन की इस टूर्नामेंट में पहली हार हुई। मुंबई में खेले गए इस रोमांचक मुक़ाबले में पटना ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए पुनेरी पलटन को अंक से शिकस्त दी। इस मैच में शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी, एक-एक प्वाइंट के लिए पटना और पुणे को काफ़ी जद्दोजहद करनी पड़ी। पटना की तरफ रेडर प्रदीप नरवाल ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए टीम को लगातार पॉइंट दिलाते रहे। पहले टेक्निकल टाइम आउट तक स्कोर 7-5 था जहां पटना 2 पॉइंट से आगे चल रही थी। टाइम आउट के बाद दोनों ही टीमों ने अपना बेहतरीन खेल जारी रखा। एक एक पॉइंट जमा कर टीम धीरे धीरे हाफ टाइम तक पहुँच गई जहां पटना के शानदार खेल की बदौलत वो 16 पॉइंट तक पहुँच गए थे। दूसरी तरफ पुणे 10 पॉइंट ही हासिल कर पाये थे। दूसरे हाफ में शानदार वासपी करते हुए पुणे के कप्तान मंजीत ने खेल में अपना जलवा दिखाया और टीम को बेहतरीन 3 पॉइंट दिलाया। इसके बाद डिफेंस और रेड दोनों में ही पुणे ने कमाल कर दिया और पटना के बिल्कुल नजदीक पहुंच गए थे। पर पटना के दो डिफेंडरों ने मिलकर टीम को मैच में बनाए रखा और सुपर रेड करके सुरजीत ने पटना को फिर 6 पॉइंट की बढ़त दिला दी। आज के इस पूरे मैच में पुनेरी पलटन के स्टार खिलाड़ी अजय ठाकुर फ्लॉप रहे, अजय ने कल के मैच में यू मुम्बा के खिलाफ जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई थी। 37वें मिनट में पटना के कोच ने टाइम आउट लिया, उस वक़्त तक पटना 8 पॉइंट से आगे चल रही थी। पटना ने 9 पॉइंट से लीड करते हुए मैच में समय बर्बाद करना बेहतर विकल्प माना और पुणे को ग़लती करने पर मजबूर करते रहे। लगातार बढ़त बनाते हुए पटना ने पुणे को 6 पॉइंट से हरा दिया। पुणे के 24 अंक रहे जबकि पटना के 30 अंक रहे और पटना पाइरेट्स विजेता घोषित हुई। प्रदीप नरवाल को उनकी बेहतरीन रेड के लिए उन्हें बेस्ट रेडर का अवार्ड दिया गया, नरवाल ने 7 रेड प्वाइंट्स हासिल किए।