Pro Kabaddi: पुनेरी पलटन ने तेलुगु टाइटन्स को हराया, सीजन 4 में तीसरे स्थान पर रहे

प्रो कबड्डी सीजन 4 के आखिरी दिन आज हैदराबाद के गच्चीबाउली स्टेडियम में फाइनल से तीसरे स्थान के लिए मुकाबला खेला गया। दीपक निवास हूडा के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पुनेरी पलटन ने तेलुगु टाइटन्स को 40-35 से हरा दिया। राहुल चौधरी ने आज एक बार फिर लाजवाब खेल दिखाया लेकिन उन्हें बाकी खिलाड़ियों से सहयोग नहीं मिला और उनकी टीम हार गई। पहले हाफ के अंत में पुनेरी पलटन 17-14 से आगे थी और दीपक हूडा काफी अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे। तेलुगु टाइटन्स के लिए राहुल चौधरी भी अच्छे फॉर्म में थे और दूसरे हाफ के शुरुआत में ही पुनेरी पलटन ऑल आउट हो गई। दूसरे हाफ में पुनेरी पलटन एक बार और ऑल आउट हुई और तेलुगु टाइटन्स जीत की ओर बढ़ रही थी। लेकिन मैच के आखिरी मिनटों में दीपक निवास हूडा ने तेलुगु टाइटन्स के डिफेन्स को बुरी तरह परास्त किया और अंत में पुनेरी पलटन ने मैच 40-35 से अपने नाम किया। तेलुगु के लिए राहुल चौधरी ने 18 रेड पॉइंट हासिल किये लेकिन वो बेकार गए। उनका साथ देने वाला कोई नहीं था। वहीँ पुनेरी पलटन के लिए दीपक हूडा ने 17 पॉइंट हासिल किया और डिफेन्स में जोगिन्दर नरवाल ने उनका बखूबी साथ दिया। तेलुगु टाइटन्स को घरेलू दर्शकों के सामने एक और हर का सामना करना पड़ा, वहीँ पहली बार सेमीफाइनल खेल रही पुनेरी पलटन के लिए ये सीजन साफल रहा।