प्रो कबड्डी सीज़न-4 का लीग दौर दिल्ली लेग के साथ ख़त्म हो गया, जहां पुनेरी पलटन और तेलुगु टाइटंस ने सेमीफ़ाइनल की आख़िरी दो जगहों को हासिल कर लिया। इन दोनों ही टीमों की नज़र PKL के ख़िताब को पहली बार जीतने पर होगी। सेमीफ़ाइनल में पुनेरी पलटन की टक्कर मौजूदा चैंपियन पटना पाइरेट्स के साथ होगी और सीज़न-1 के विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स के सामने होंगे तेलुगु टाइटंस। तेलुगु टाइटंस को एक बार फिर अकेले दम पर ही स्टार रेडर राहुल चौधरी ने पटना और जयपुर के ख़िलाफ़ जीत दिलाते हुए सेमीफ़ाइनल का टिकट दिलाया। मेज़बान दबंग दिल्ली को घरेलू समर्थकों का साथ तो शानदार मिला, लेकिन टीम सिर्फ़ एक जीत ही दर्ज कर पाई। पुनेरी पलटन के लिए दिल्ली लेग शानदार रहा जहां उन्होंने कमाल का खेल दिखाते हुए सेमीफ़ाइनल का टिकट हासिल किया। यू मुम्बा के लिए ये सीज़न किसी बुरे सपने की तरह रहा, जहां पहली बार ये टीम सेमीफ़ाइनल की रेस से ही बाहर हो गई। घरेलू समर्थकों के सामने अपनी खोई चमक हासिल करना आसान होता है, इस बात को दिल्ली ने पहले मैच में बंगाल वॉरियर्स के ख़िलाफ़ साबित भी किया और 21 अंको के अंतर से भारी जीत दर्ज की। काशीलिंग की शानदार रेड और सचिन शिंगाड़े और प्रशांत राय की बदौलत दिल्ली ने बंगाल को 41-20 से शिकस्त दी। दूसरे मुक़ाबले में आमने सामने थे जयपुर पिंक पैंथर्स और तेलुगु टाइंटस, उम्मीद थी कि ये जंग बेहद शानदार होगी। लेकिन राहुल चौधरी ने तेलुगु के लिए जीत एकतरफ़ा बना दी। राहुल ने 11 रेड प्वाइंट लेकर जयपुर की कमर तोड़ दी और 35-23 से शिकस्त देकर तेलुगु ने सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली थी। दूसरे दिन का आख़िरी मुक़ाबला था मौजूदा चैंपियन और मेज़बान दबंग दिल्ली के बीच, पटना को उन्हीं के घर में हराने के बाद दिल्ली के हौसले बुलंद थे। जिसका असर मैच में भी दिखा, जहां काशीलिंग और मेराज शेख़ ने 11-11 अंक रेड प्वाइंट में हासिल किया। एक वक़्त ऐसा लगा कि पटना को यहां भी हार मिलेगी लेकिन परदीप नरवाल हार और जीत के बीच में फ़र्क पैदा कर गए, और पटना ने मुक़ाबला 32-31 से जीत लिया। तेलुगु टाइटंस ने पूरे सीज़न का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया दिल्ली लेग के तीसरे दिन, जब एक बार फिर राहुल चौधरी के 13 रेड प्वाइंट की बदौलत टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को 46-25 से मात दी और टूर्नामेंट में तेलुगु को सबसे बड़ी जीत दिला दी। पटना ने इस मैच में कई प्रयोग किए थे जो उनके ख़िलाफ़ गए। दीपक निवास हुड्डा और मंजीत चिल्लर ने पुनेरी को दिलाया सेमीफ़ाइनल का टिकट पुनेरी पलटन को सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए कुछ बड़ा करना था, औऱ उन्होंने कर दिखाया। मेज़बान के ख़िलाफ़ दिल्ली लेग के तीसरे दिन आख़िरी मुकाबले में दीपक निवास हुड्डा के शानदार 17 रेड प्वाइंट्स की बदौलत पुनेरी ने दिल्ली पर 39-34 से जीत दर्ज करते हुए सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को ज़िंदा रखा था। चौथे दिन का पहला मुक़ाबला पुनेरी पलटन और बेंगलुरू बुल्स के बीच था, जहां पुनेरी पलटन पर सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए जीत का दबाव था। तो दूसरी तरफ़ बेंगलुरू भले ही सेमीफ़ाइनल की रेस से बाहर हो गई थी पर पुनेरी को ज़बर्दस्त टक्कर मिलने की संभावना थी। उम्मीद के मुताबिक़ बेंगलुरू ने धमाकेदार आग़ाज़ किया पहले हाफ़ तक 9 अंको की बढ़त बना चुके थे। लेकिन पुनेरी पलटन ने इसके बाद शानदार वापसी की और 11 टैकल प्वाइंट्स हासिल करते हुए पुनेरी को जीत दिला दी, इस जीत ने पुनेरी को लगभग सेमीफ़ाइनल में पहुंचा दिया था। अब बारी थी दिल्ली लेग के आख़िरी मुक़ाबले की, जहां मुम्बा के सामने सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए 45 अंक के अंतर से जीत का समीकरण था और उनका मुक़ाबला था मेज़बान दबंग दिल्ली के ख़िलाफ़। दिल्ली ने शुरुआत तो शानदार की और पहले हाफ़ तक मुम्बा पर बढ़त बना ली थी। जिससे ये साफ़ हो गया था कि अब मुम्बा के लिए बस औपचारिकता ही बाक़ी थी इस मैच में। हालांकि मुम्बा ने वापसी की और मुक़ाबला भी जीता लेकिन ये उनके लिए अंतिम-4 में पहुंचने के लिए काफ़ी नहीं था। PKL सीज़न-4 के लीग मैचों का अंत दिल्ली लेग के साथ हो गया जिसके बाद पटना पाइरेट्स 52 अंको के साथ नंबर-1 पर काबिज़ हैं। 50 अंको के साथ तेलुगु दूसरे, 47 अंको के साथ जयपुर तीसरे और 42 प्वाइंट्स लेकर पुनेरी पलटन चौथे पायदान पर हैं। हैदराबाद के गाचीबोली इंडोर स्टेडियम में 29 जुलाई को सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले खेले जाएंगे, जहां पहले सेमीफ़ाइनल में पटना की टक्कर पुनेरी से होगी, तो दूसरा सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला जयपुर और तेलुगु टाइटंस के बीच होगा।