स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी का छठा लेग कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र इंडोर स्टेडियम में ख़त्म हुआ। इस लेग में जो सबसे बड़ी बात निकल कर सामने आई वो ये कि मेजबान टीम कोलकाता ने यहां खेलते हुए कोई खास प्रदर्शन नहीं किया। इस लेग के खत्म होने तक, पटना पाइरेट्स, तेलुगू टाइटन्स, जयपुर पिंक पैन्थर्स पहले तीन पायदान पर रहीं।
नेताजी सुभाष चंद्र इंडोर स्टेडियम मे जमा हुए दर्शकों ने इस लेग में कई उतार चढ़ाव वाले मैच का आनंद लिया। आइये कोलकाता लेग के 7 बेहतरीन खिलाड़ियों पर एक नज़र डालते हैं।
राहुल चौधरी (तेलुगु टाइटन्स)-रेडर
तेलुगु टाइटन्स के कप्तान राहुल चौधरी ने बंगाल लेग में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा और अपने दम पर टीम को इस लेग के खत्म होने तक दूसरे पायदान पर बनाए रखा। राहुल ने इस लेग में कुल 24 पॉइंट्स हासिल किए जिसमें से 22 रेड पॉइंट्स थे। बंगाल के साथ हुआ मुक़ाबला टाई रहा और राहुल उस मुक़ाबले में 8 रेड पॉइंट हासिल कर पाये। अपना अगला मुक़ाबला दबंग दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए राहुल ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया और टीम को 36-28 से जीत दिलाई। इस मैच में राहुल ने कुल 16 पॉइंट हासिल किए।