स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी का पांचवां लेग बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में हुआ। इस लेग में जो सबसे बड़ी बात निकल कर सामने आई वो ये कि मेजबान टीम बेंगलुरु बुल्स ने यहां खेलते हुए अपने चार के चारों मैच गवां दिये। इस लेग के खत्म होने तक जयपुर पिंक पैन्थर्स, पटना पाइरेट्स और तेलुगू टाइटन्स पहले तीन पायदान पर रहीं। श्री कांतीरवा स्टेडियम मे जमा हुए दर्शकों ने इस लेग में कई उतार चढ़ाव वाले मैच का आनंद लिया। आइये बेंगलुरु लेग के 7 बेहतरीन खिलाड़ियों पर एक नज़र डालते हैं। राहुल चौधरी (तेलुगु टाइटन्स)-रेडर तेलुगु के कप्तान ने अपने पिछले दो मैचों में 19 बेहतरीन पॉइंट्स हासिल किए। जिसमें एक टैकल पॉइंट भी शामिल है। 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने टीम को बेहतरीन तरीके से लीड किया और यहां खले गए दो मुकाबलों में टीम को जीत दिलाई। इस लेग के पहले मैच में राहुल ने 8 रेड पॉइंट और एक टैकल पॉइंट हासिल किए, जबकि दूसरे मैच में 10 रेड पॉइंट हासिल करके टीम को जीत दिलाई। काशीलिंग अड़के (दबंग दिल्ली)-रेडर मेजबान बुल्स के विरुद्ध शानदार 11 पॉइंट अर्जित कर दबंग दिल्ली के कप्तान काशीलिंग ने न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि अपने फॉर्म में लौटने का संकेत भी दे दिया है। इस बेहतरीन खिलाड़ी के प्रदर्शन की बदौलत उनकी टीम ने न सिर्फ बुल्स को उनके ही घर में बड़े अंतर से हराया बल्कि इस टूर्नामेंट में खुद को बनाए रखा है। दीपक निवास हुड्डा (पुनेरी पलटन)-रेडर अनुभवी कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर की अगुवाई में खेल रहे तेलुगु के हीरो दीपक निवास बेंगलुरु लेग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। हालांकि इस लेग में उनका सफर हार के साथ ख़त्म हुआ पर इस खिलाड़ी ने इस लेग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 16 पॉइंट बटोरे। बंगाल के विरुद्ध स्कोर किए गए उनके 8 पॉइंट की मदद से टीम मैच टाई करने में कामयाब रही। पर तेलुगु के विरुद्ध दीपक भी अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे। सुरजीत सिंह (पटना पाइरेट्स)-रेडर दबंग दिल्ली के स्टार खिलाड़ी रह चुके सुरजीत इस बार पटना पाइरेट्स का हिस्सा हैं। मेजबान बुल्स के विरुद्ध अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर सुरजीत अपनी टीम को लगातार दो हार के सिलसिले को रोकने में कामयाब रहे। उन्होने 4 रेड और 3 टैकल पॉइंट हासिल कर अपनी टीम को बुल्स के विरुद्ध जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। धर्मराज चेरालाथन (पटना पाइरेट्स)-लेफ्ट कॉर्नर 42 वर्षीय चेरालाथन अपनी टीम के लिए एक बेहतरीन कप्तान साबित हुए हैं। बुल्स के खिलाफ खेलते हुए पटना के कप्तान ने हाई फाइव हासिल किया और नाज़ुक मौकों पर 2 रेड पॉइंट भी इनके नाम रहे। पाटन पाइरेट्स ने बुल्स को 38-23 से उन्ही के घर में मात दी जिसमें इस अनुभवी खिलाड़ी का बेहतरीन योगदान रहा। संदीप नरवाल (तेलुगु टाइटन्स)-लेफ्ट कॉर्नर “संदीप नरवाल के टीम में रहने से मुझे काफी हिम्मत मिली और मैं रेड करने में भी कामयाब रहा” ऐसा कहना हाई इस सीज़न के सबसे कामयाब खिलाड़ी राहुल चौधरी का। बेंगलुरु लेग में बिल्कुल ऐसा ही कुछ देखने को भी मिला। बुल्स के खिलाफ टाइटन्स ने बेहतरीन जीत हासिल की जिसमें संदीप का प्रदर्शन लाजवाब रहा। इस मैच में संदीप ने चार टैकल और एक रेड पॉइंट हासिल किए। इस खिलाड़ी ने इस लेग के दूसरे मैच में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए छह टैकल पॉइंट हासिल किया और अपनी टीम को अंतिम चार में पहुंचाने में भी कामयाब रहे। विशाल माणे (बंगाल वॉरियर्स)-राइट कवर पूर्व यू मुम्बा के डिफ़ेन्स की कमान संभालने वाले विशाल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया पर अफसोस अपने होम लेग में जाने से पहले उनकी टीम को हार का मज़ा चखना पड़ा। पुणे के विरुद्ध उनका बेहतरीन छह टैकल पॉइंट भी उनकी टीम को हार से बचा नहीं पाया। उनकी टीम के सेमी में पहुंचने के लिए अपने होम लेग में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।