दीपक निवास हुड्डा (पुनेरी पलटन)-रेडर
अनुभवी कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर की अगुवाई में खेल रहे तेलुगु के हीरो दीपक निवास बेंगलुरु लेग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। हालांकि इस लेग में उनका सफर हार के साथ ख़त्म हुआ पर इस खिलाड़ी ने इस लेग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 16 पॉइंट बटोरे। बंगाल के विरुद्ध स्कोर किए गए उनके 8 पॉइंट की मदद से टीम मैच टाई करने में कामयाब रही। पर तेलुगु के विरुद्ध दीपक भी अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे।
Edited by Staff Editor