हरियाणा टीम के डिफेंस को मजबूती प्रदान करने वाले दो खिलाड़ी, सुरेंदर नाड़ा और मोहित छिल्लर का नाम प्रो कबड्डी के इतिहास में डिफेंडर की लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। इसीलिए सुरेंदर नाड़ा ने अपना बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए 6 मैचों में 5 हाईफाइव अपने नाम किये हैं लेकिन उनके साथी ख़िलाड़ी मोहित छिल्लर ने सभी को अपने खेल से निराश किया और खेले गए 6 मैचों में केवल 11 टैकल अंक ही प्राप्त किये। प्रो कबड्डी में टॉप 3 डिफेंडर में मोहित का नाम शामिल है लेकिन अपने ख़राब फॉर्म से जूझ रहे मोहित भी चाहेंगे की वह अपने साथी ख़िलाड़ी सुरेंदर नाड़ा का साथ निभाए। सुरेंदर नाड़ा के साथ अगर मोहित छिल्लर अपनी फॉर्म को पकड़ लेते है, तो हरियाणा स्टीलर्स इस सीजन को जीतने की दावेदारी पेश कर सकती है।
Edited by Staff Editor