Pawan Sehrawat Team Squad Details : सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप का आगाज जल्द ही होने वाला है। यह भारत का सबसे बड़ा कबड्डी का डोमेस्टिक टूर्नामेंट होता है। हर एक स्टेट की टीमें इसमें हिस्सा लेती हैं। इस टूर्नामेंट में कई सारे दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं। प्रो कबड्डी लीग के जितने भी स्टार प्लेयर होते हैं वो सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में खेलते हुए नजर आते हैं।
सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के लिए एक-एक करके हर एक टीम के स्क्वाड का ऐलान हो रहा है। इसी कड़ी में राजस्थान, चंडीगढ़ और गोवा की टीम का भी ऐलान हो गया है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से खिलाड़ी इस टीम में हिस्सा लेने वाले हैं।
सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के लिए चंडीगढ़ का पूरा स्क्वाड
हम सबसे पहले चंडीगढ़ टीम की बात करेंगे जिनके पास पवन सेहरावत जैसा खिलाड़ी है। इसके अलावा उनकी टीम में अयान हैं जिन्होंने प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स की तरफ से खेलते हुए शानदार खेल दिखाया था। वहीं राकेश संगरोया, गौरव खत्री, विशाल भारद्वाज और विशाल राणा जैसे प्लेयर हैं। इसी वजह से चंडीगढ़ की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। आइए जानते हैं कि चंडीगढ़ का पूरा स्क्वाड क्या है।
पवन सेहरावत, अयान, राकेश संगरोया, गौरव खत्री, गुरदीप सांगवान, विशाल भारद्वाज, आशीष कुमार, मंजीत ढांडा, मोहित, आशु रवीश, विशाल राना और सचिन।
सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के लिए राजस्थान का स्क्वाड
अब हम हम अगर राजस्थान के स्क्वाड की बात करें तो इसमें प्रो कबड्डी लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी सचिन तंवर हैं। इसके अलावा जय भगवान और जितेंद्र यादव जैसे प्लेयर भी हैं जिनके पास पीकेएल का अच्छा खासा अनुभव है। सचिन तंवर के ऊपर काफी ज्यादा जिम्मेदारी रहेगी। आइए जानते हैं पूरा स्क्वाड क्या है।
बृजेंद्र चौधरी, सचिन तंवर, जितेंद्र यादव, जय भगवान, गंगाराम, महिपाल सिनवार, मनोज खोखर, राहुल चौधरी, हरिओम चौधरी, राजीव राजपुरोहित, पियूष झाम और विजय सैनी।
सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के लिए गोवा का स्क्वाड
अगर हम गोवा के स्क्वाड पर नजर डालें तो इस टीम में भी भवानी राजपूत, हितेश और हिमांशु नरवाल जैसे पीकेएल स्टार हैं। भवानी राजपूत के ऊपर काफी दारोमदार रहेगा।
भवानी राजपूत, हितेश कादियान, मोहित जाखर, हिमांशु नरवाल, सुंदर लाथेर, नेहाल देसाई, नवीन रावल, जय हिंद, रामा, ध्रुविक, संचित और भार्गव