प्रो कबड्डी: टीम ऑफ़ द मुंबई लेग, यू मुम्बा ने किया निराश

स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी के सीजन चार का मुंबई लेग घरेलू टीम यू मुम्बा के लिए निराशा लेकर आया। 4 मैचों में टीम ने अपेक्षाकृत कमज़ोर बंगाल वॉरियर्स और बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ मैच गंवाया, वहीँ तेलुगु टाइटन्स के साथ उनका मुकाबला टाई रहा। इस लेग में मुंबई की टीम ने सिर्फ पुनेरी पलटन को मात दी और अब सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए उन्हें बचे हुए मैच जीतने होंगे। चार दिन के इस लेग में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिले, आइये नज़र डालते हैं इस लेग के सर्वश्रेष्ठ 7 खिलाड़ियों पर: # मोहित छिल्लर (बेंगलुरु बुल्स) - डिफेंडर राईट कॉर्नर इस साल की नीलामी में इन्होंने रिकॉर्ड बनाया था और मुंबई लेग के आखिरी दिन अपनी पुरानी टीम यू मुम्बा को हराने में मोहित ने कोई कसार नही छोड़ी। बेंगलुरु बुल्स ने यू मुम्बा को एक नजदीकी मुकाबले में 28-27 से हराया और मोहित ने इस दौरान दिखाया कि आखिर क्यों उन्हें इतना महंगा खरीदा गया था। उन्होंने 5 टैकल पॉइंट हासिल किये और यू मुम्बा की आखिरी रेड में राकेश कुमार को बाहर किया। # परदीप नरवाल (पटना पाइरेट्स) - रेडर परदीप नरवाल ने मुंबई लेग में अपने शानदार प्रदर्शन से टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ पटना पाइरेट्स अपना मैच 29-22 से गँवा बैठी थी लेकिन उस मैच में भी परदीप ने 7 पॉइंट हासिल किये थे। दूसरे मैच में उन्होंने पुनेरी पलटन के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम की जीत में 12 पॉइंट के साथ योगदान दिया। पुनेरी पलटन के पास उनके बेहतरीन रेड्स का कोई जवाब नहीं था। # गिरीश मारुती एर्नाक (बंगाल वॉरियर्स) - डिफेंडर लेफ्ट कॉर्नर सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी बंगाल वॉरियर्स ने मुंबई लेग में इतिहास रचते हुए घरेलू टीम यु मुम्बा को मात दे दी। इस मैच में गिरीश मारुती एर्नाक ने अपने बेहतरीन डिफेन्स से मुंबई को कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने इस मैच में 5 टैकल पॉइंट हासिल किये और वॉरियर्स के फैन्स को खुश होने का मौका दिया #जैंग कुन ली (बंगाल वॉरियर्स) - रेडर यू मुम्बा के विरुद्ध दक्षिण कोरिया के ये खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में थे और इसी के बदौलत बंगाल वॉरियर्स ने मैच 37-21 के बड़े अंतर से जीता। 8 रेड पॉइंट हासिल कर उन्होंने गिरीश मारुती एर्नाक का बखूबी साथ दिया। 15 रेड में सिर्फ दो बार मुंबई की डिफेन्स उन्हें पकड़ पाई और ये उनकी हार का प्रमुख कारण बना। #संदीप नरवाल (तेलुगु टाइटन्स) - ऑलराउंडर इस सीजन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी संदीप ने मुंबई लेग के दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन किया। डिफेन्स और रेड दोनों में 3-3 पॉइंट हासिल करके संदीप ने आखिरी लम्हों में यू मुम्बा के खिलाफ मैच ड्रॉ करवाया। संदीप के बेहतरीन खेल के कारण ही हैदराबाद की टीम सेमीफाइनल के दरवाजे पर दस्तक दे रही है। # मिराज़ शेख (दबंग दिल्ली) - ऑलराउंडर दबंग दिल्ली के ये स्टार खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में हैं और जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ उन्होंने 11 पॉइंट हासिल किये।हालाँकि उनका ये प्रयास टीम को 24-22 की हार से नहीं बचा पाया। ईरान के इस खिलाड़ी ने 8 रेड और 3 टैकल पॉइंट हासिल किये और अपनी टीम के आधे पॉइंट उन्होंने ही बनाये। # अमित हूडा (जयपुर पिंक पैंथर्स) - डिफेंडर, राईट कॉर्नर भले ही अमित हूडा सिर्फ 20 साल के हों लेकिन अपने डिफेन्स से उन्होंने विरोधियों की हालत ख़राब करके रखी है। मुंबई लेग के दो मैचों में उन्होंने 8 टैकल पॉइंट हासिल किये और जयपुर पिंक पैंथर्स को सेमीफाइनल में पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। दिल्ली के खिलाफ उन्होंने तीन पॉइंट हासिल किये थे और गत विजेता पटना पाइरेट्स के खिलाफ उन्होंने हाई 5 बनाया।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now