स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी के चौथे सीजन की शुरुआत मुंबई से हुई। पिछले साल की सेमीफाइनलिस्ट पुनेरी पलटन, जिन्होंने इस साल अपने घरेलू मैच मुंबई के NSCI स्टेडियम में खेले। इस साल उनके सीजन की शुरुआत अच्छी रही और उन्होंने अपने पहले दोनों मुक़ाबले जीते, उसके अलावा वो एक मैच हारे और उनका एक मैच टाई रहा। पटना पाइरेट्स ने इस साल भी वहीं से शुरुआत की, जहां उसने पिछले सीजन छोड़ी था और मुंबई में खेले अपने इकलौते मैच में घरेलू टीम पुनेरी पलटन को हराया। यू मुंबा ने अपना पहला मैच जीता, लेकिन अगला मैच वो हार गए। दबंग दिल्ली को इस सीजन के पहले अंक, पुनेरी पलटन के साथ टाई रहे मैच के बदौलत मिले। इस सीजन के पहले मैच में पुनेरी पलटन ने राहुल चौधरी की अगुवाई वाली तेलुगू टाइटंस को 28-24 से हराया। मंजीत छिल्लर डिफेंस में अपनी चरम फॉर्म में थे और उन्होंने 5 डिफ़ेंस पॉइंट्स भी हासिल किए, जिससे तेलुगू की टीम ज्यादा कुछ नहीं कर सकी। इस साल तेलुगू की टीम में खरीदे गए संदीप नरवाल और विनोद कुमार ने कुछ संघर्ष दिखाया, लेकिन पुणे की स्टार टीम को रोकने के लिए काफी नहीं था। इस सीजन के दूसरे मैच में पहले सीजन की विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स और दूसरे सीजन की विजेता यू मुंबा आमने सामने थी, पहले सीजन के फ़ाइनल के उलट अनूप कुमार की अगुवाई वाली यू मुंबा ने जयपुर को 36-34 से हराया। राकेश कुमार के 12 पॉइंट्स और उनके ऑल राउंड खेल की बदौलत मुंबा की टीम जयपुर से पार पा सकी। जयपुर के लिए शब्बीर बापू का प्रदर्शन अच्छा रहा और उन्होंने 9 पॉइंट्स हासिल किए। मुंबई लेग के दूसरे दिन भी दो शानदार मैच देखने को मिले। पहले बंगाल वॉरियर्स और बेंगुलुरु बुल्स के बीच एक नजदीकी मुक़ाबला देखने को मिला, तो दूसरे मैच में पुनेरी पलटन ने यू मुंबा को रौंद डाला। बंगाल और बेंगलुरु के मैच में डिफ़ेंडर्स का बोलबाला रहा। बुल्स के कप्तान सुरेंदर नाड़ा ने 5 डिफेंस पॉइंट्स हासिल किए, तो मैच के अंत में टीम के रेडर रोहित कुमार ने अपनी लय हासिल की और उसी की बदौलत बुल्स ने वॉरियर्स को 24-23 से हरा दिया। यू मुंबा और पुनेरी पलटन के मैच में महाराष्ट्र की दो टीमें आमने सामने थी। उस मैच में अजय ठाकुर ने अपनी क्लास दिखाई और 12 रेड पॉइंट्स हासिल किए, जिसकी बदौलत पुणे की टीम मुंबई के खिलाफ आज तक का अपना पहला मैच जीतने में कामयाब रही। यू मुंबा के लिए कप्तान अनूप कुमार ने सबसे ज्यादा 9 पॉइंट्स हासिल किए, लेकिन वो अपनी टीम को 19-41 की शर्मनाक हार से नहीं बचा पाए। इस लेग के तीसरे दिन बंगाल वॉरियर्स को इस सीजन की पहली जीत नसीब हुई, उन्होंने पिछले साल सबसे आखिरी स्थान पर रहने वाली दबंग दिल्ली को हराया। दिल्ली की टीम के लिए मिराज शेख ही दिल्ली के लिए चल पाए। निलेश शिंदे की अगुवाई वाली बंगाल वॉरियर्स ने दिल्ली को 31-23 से हराया। दिन के दूसरे मुक़ाबले में डिफ़ेंडिंग चैम्पियंस पटना पाइरेट्स का सामना हुआ पुनेरी पलटन से। प्रदीप नरवाल, सुरजीत सिंह और ध्रमराज चेरलाथन की बदौलत पटना ने पुणे को इस साल की पहली हार दी। यह मैच पटना ने 30-24 से अपने नाम किया। हालांकि पहले लेग का सबसे अच्छा मुक़ाबला, तो इस लेग के आखिरी दिन आया। पुनेरी पलटन और दिल्ली दबंग के बीच मुक़ाबला 27-27 से टाई रहा और दोनों टीमों को बराबर अंक मिले। दोनों टीमों ने काफी अच्छा खेल दिखाया, दीपक नरवाल ने दिल्ली को 2 पॉइंट्स की लीड दिलाई। पुणे के कप्तान मंजीत छिल्लर ने अपनी सूझबूझ का नमूना पेश किया और दबंग दिल्ली को मैच की आखिरी रेड में डू और डाई रेड में फंसा दिया। मंजीत ने खुद ज़िम्मेदारी संभालते हुए मिराज शेख को टैकल किया और इस मैच को ड्रॉ करवाया। पहले लेग के बाद पुनेरी पलटन 14 अंकों के साथ सबसे ऊपर हैं, तो तेलुगू टाइटन्स 1 पॉइंट के साथ सबसे नीचे हैं। पटना की टीम सिर्फ 1 पॉइंट्स से दूसरे स्थान पर काबिज बंगाल वॉरियर्स से पीछे है, लेकिन स्कोर के मामले में वो बेंगुलुरु बुल्स से आगे हैं। यू मुंबा और दबंग दिल्ली बुल्स के काफी करीब हैं। जबकि जयपुर की टीम बेहतर स्कोर की वजह से आखिरी स्थान पर आने से बच गई। अब कारवां जयपुर पहुंच चुका है जहां मेज़बान पिंक पैंथर्स लीग में अपनी स्थिति सुधारना चाहेंगे। स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी