प्रो कबड्डी में आज खेले गए दूसरे मुकाबले में जोन ए की टीम पुनेरी पलटन और जयपुर पिंक पैंथर्स आमने सामने थी। पुणे ने अपने घरेलू लेग में जयपुर को एकतरफ़ा मुकाबले में 38-15 से हरा दिया। घरेलू टीम पुणे की तरफ से रेडिंग विभाग में सबसे ज्यादा 14 पॉइंट्स कप्तान दीपक हूडा ने लिए और साथ ही डिफेंस में युवा अक्षय जाधव ने हाई 5 हासिल करते हुए 5 अंक प्राप्त किये। दूसरी तरफ जयपुर की टीम से मंजीत छिल्लर ने केवल 3 अंक हासिल किये।
जयपुर पिंक पैंथर्स को इस सीजन के आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है, तो पुणे का आखिरी ग्रुप मुकाबला गुजरात फार्च्यून जायंट्स से 20 अक्टूबर को खेला जायेगा। गौरतलब है पुनेरी पलटन पहले से ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
Unstoppable! @PuneriPaltan score a clinical win, taking the game 38-15! #PUNvJAI #VivoProKabaddi
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 18, 2017