Puneri Paltan 3rd Consecutive Defeat In Home Ground : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में दबंग दिल्ली ने पुनेरी पलटन को 30-26 से हरा दिया। पुनेरी पलटन ने पूर्व कप्तान अजय ठाकुर को अपना असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है लेकिन उनके आने से भी टीम की किस्मत नहीं बदली। टीम के लिए इस मैच में केवल मोहित गोयत ने ही 7 पॉइंट लिए और बाकी प्लेयर फ्लॉप रहे। जबकि दबंग दिल्ली के लिए आशु मलिक ने 13 पॉइंट लाकर टीम को अकेले दम पर जीत दिला दी।
पहला हाफ पूरी तरह से डिफेंडर्स के नाम रहा। रेडर्स उतने ज्यादा पॉइंट्स नहीं ला पा रहे थे लेकिन दोनों ही टीमों का डिफेंस अच्छा खेल दिखा रहा था। नवीन कुमार और पंकज मोहिते जैसे खिलाड़ी पहले हाफ में बिल्कुल भी नहीं चले। इसी वजह से दोनों ही टीमें बहुत बड़ा स्कोर नहीं बना पाईं और पहला हाफ काफी लो-स्कोरिंग रहा। पुनेरी पलटन की टीम एक समय हालांकि आउट होने के करीब थी लेकिन उन्होंने किसी तरह खुद को बचा लिया। पहला हाफ 12-10 से दबंग दिल्ली के पक्ष में रहा।
दूसरे हाफ में आशु मलिक ने अपना जलवा दिखाया और एक ही रेड में पांच पॉइंट लाकर दबंग दिल्ली को बढ़त दिला दी। इससे पुनेरी पलटन की टीम ऑल आउट होने के करीब आ गई। हालांकि इसके बाद पुनेरी पलटन ने एक बेहतरीन सुपर टैकल करके खुद को ऑल आउट होने से बचा लिया। दबंग दिल्ली के लिए आशु मलिक लगातार रेडिंग में पॉइंट्स ला रहे थे। लेकिन उनके एक ही रेड में पांच पॉइंट के बावजूद दबंग दिल्ली की टीम बहुत ज्यादा बड़ी बढ़त हासिल नहीं कर पा रही थी।
आशु मलिक ने अकेले दम पर दबंग दिल्ली को दिलाई जीत
पुनेरी पलटन के लिए इस मैच में रेडिंग में केवल मोहित गोयत ही ज्यादा पॉइंट्स ला रहे थे। उन्हें पंकज मोहिते और कप्तान आकाश शिंदे से उतना ज्यादा सपोर्ट नहीं मिल पा रहा था। इसी वजह से पुनेरी पलटन की टीम दबंग दिल्ली के स्कोर की बराबरी नहीं कर पा रही थी। हालांकि जब मैच में 5 मिनट का समय बचा तब दोनों टीमों का स्कोर 22-22 से बराबर था। अब यहां से कोई भी टीम मुकाबला जीत सकती थी। हालांकि जब मुकाबले में तीन मिनट का समय बचा तब आशु मलिक के जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत दबंग दिल्ली ने पुनेरी पलटन को ऑल आउट दे दिया और यहीं पर मैच होम टीम के हाथ से निकल गया।