प्रो कबड्डी लीग में आज हुए दूसरे मुकाबले में पुनेरी पलटन ने बाजी मारते हुए दबंग दिल्ली को करीब जाकर 34-31 के अंतर से पटखनी दी। पुनेरी की तरफ से दीपक हूडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 पॉइंट प्राप्त किये। राजेश मोंडल ने भी अच्छा खेल दिखाते हुए 7 अंक अर्जित करने में सफलता प्राप्त की। दबंग दिल्ली की तरफ से अबोल फजल ने 9 और रोहित बालियान ने 7 अंक जुटाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। A 'Dabang' win at home for @PuneriPaltan, as they beat @DabangDelhiKC 34-31! #PUNvDEL — ProKabaddi (@ProKabaddi) October 15, 2017 The home team fans have carried their team to victory here tonight! Onto the #LePanga action from the mat now! #PUNvDEL pic.twitter.com/D3Rk5idtYB — ProKabaddi (@ProKabaddi) October 15, 2017