Puneri Paltan Beat Tamil Thalaivas In His Last League Game PKL 11 : गत विजेता पुनेरी पलटन ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का समापन जीत के साथ किया है। उन्होंने अपने आखिरी लीग मैच में तमिल थलाइवाज को 42-32 से हरा दिया। पुनेरी पलटन के लिए इस मैच में आर्यवर्धन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और सुपर-10 लगाया। जबकि डिफेंस में गौरव खत्री ने हाई फाइव लगाया। वहीं तमिल थलाइवाज की तरफ से कप्तान नितेश कुमार ने हाई फाइव लगाया और रेडिंग में सचिन तंवर ने 7 पॉइंट लिए। हिमांशु ने भी 8 पॉइंट लिए।
तमिल थलाइवाज की टीम पहले हाफ में बिल्कुल भी मुकाबला नहीं कर पाई। पुनेरी पलटन के रेडर्स और डिफेंडर्स दोनों ही लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे। आर्यवर्धन को इस मैच के लिए स्टार्टिंग सेवन में मौका मिला था और उन्होंने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। पहले ही हाफ में आर्यवर्धन ने 9 पॉइंट लिए। वी अजीत ने भी रेडिंग में उनका अच्छा साथ दिया। वहीं दूसरी तरफ पुनेरी पलटन के लिए ना तो रेडर्स चल रहे थे और ना ही डिफेंडर्स बेहतर प्रदर्शन कर पा रहे थे। इसी वजह से टीम मुकाबले में काफी पीछे हो गई और पहला हाफ 28-13 से पुनेरी पलटन के पक्ष में रहा।
पुनेरी पलटन के नए रेडर ने मचाया धमाल
दूसरे हाफ में भी तमिल थलाइवाज की टीम पुनेरी पलटन को टक्कर नहीं दे पा रही थी। सचिन तंवर और हिमांशु पॉइंट्स तो ला रहे थे लेकिन उस तरह से परफॉर्म नहीं कर पा रहे थे जिसकी जरूरत होती है। तमिल थलाइवाज के डिफेंस ने इस मुकाबले में काफी निराश किया और इसी वजह से उन्हें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। वहीं पुनेरी पलटन के लिए इस मैच में गौरव खत्री और अमन ने डिफेंस में जबरदस्त खेल दिखाया। इसी वजह से मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा हो गया। पुनेरी पलटन ने इस पीकेएल सीजन 22 में से 9 मैच जीते और 10 मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जबकि टीम के 3 मैच टाई रहे। वहीं तमिल थलाइवाज को 22 में से 8 मुकाबले में जीत मिली है और 13 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं टीम का एक मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ। टीम अंक तालिका में 9वें पायदान पर रही।