प्रो कबड्डी लेग 2017 के 65वें मुकाबले में पुनेरी पलटन ने तेलुगु टाइटंस को 42-37 से पराजित कर दिया। यह इंटर जोन मैच था, जो कोलकाता के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इनडोर स्टेडियम में खेला गया। दीपक हूड्डा ने सबसे अधिक 9 अंक जुटाए। उनके अलावा पुनेरी की तरफ से संदीप नरवाल और गिरीश मारुती भी 7-7 पॉइंट लेने में कामयाब रहे। मोनू को 5 अंक मिले। तेलुगु टाइटंस की तरफ से राहुल चौधरी ने शानदार खेल दिखाते हुए 9 अंक लिये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। पहले हाफ तक स्कोर 26-12 था। इसके बाद तेलुगु टाइटंस ने वापसी जरुर की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। राहुल चौधरी के शानदार खेल के बाद भी टीम को जीत नसीब नहीं हुई। शुरुआत में मिली बढ़त को पुनेरी पलटन ने बरक़रार रखते हुए अंतिम समय में रक्षात्मक रूप अपनाकर मैच अपने नाम कर लिया। It's full time and we've done it again! लय भारी! #HYDvPUN#KasamKabaddiKi#GheunTak#PuneriPaltanpic.twitter.com/mWWAsS6R8Y — Puneri Paltan (@PuneriPaltan) September 7, 2017 The #TitanArmy have slayed the Matchday Panga today! Can @Telugu_Titans beat @PuneriPaltan on the mat? #PowerPanga pic.twitter.com/30RFJ1wasV — ProKabaddi (@ProKabaddi) September 7, 2017